सुकमा 22 मार्च 2022/ पं.जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना वर्ष 2022-23 में सुकमा जिला निवासी अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए कक्षा 6वी में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा दिनांक 27 मार्च रविवार को समय दोपहर 12 बजे से 2ः00 बजे तक लिखित परीक्षा का आयोजन परीक्षा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सुकमा में आयोजित किया जाएगा। इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के चयनित उत्कृष्ट प्राईवेट स्कूलों के कक्षा 6वीं में प्रवेश कराया जायेगा। चयन परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदनकर्ता विद्यार्थियों के रोलनंबर कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास जिला-सुकमा के द्वारा जारी किये गए है। आवेदनकर्ता विद्यार्थी अपना प्रवेश-पत्र कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास जिला-सुकमा से प्राप्त कर सकते है।
योजना अंतर्गत शाला का संपूर्ण शुल्क विभाग द्वारा वहन किया जाता है एवं कक्षा 12वीं तक अध्ययन की सुविधा होती है। परीक्षा संचालन हेतु श्रीमती रीना सिंह, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सुकमा को नोडल अधिकारी एवं श्री जी.डी.नाग, प्राचार्य, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सुकमा को केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है।