छत्तीसगढ़

ग्रीष्मकालीन पेयजल की व्यवस्था हेतु जिला एवं विकासखंड स्तर पर कंट्रोल रूम की हुई स्थापना

बलौदाबाजार, 23 मार्च 2022/ कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर जिले में आगामी समयों में पेयजल व्यवस्था की निरंतरता बनाये रखने एवं हैण्डपंप संधारण संबंधी शिकायतों के तत्काल निराकरण हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिला एवं विकासखंड स्तर में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। जिला स्तर के लिए कन्ट्रोल रूम प्रभारी मानचित्रकार के.आर. उरांव को नियुक्त किया जाता हैं। पेयजल व्यवस्था एवं हैण्डपंप संधारण संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने पर उसे रजिस्टर में इंद्राज कर संबधित उपखण्ड के सहायक अभियंता को अवगत करायेंगे। कन्ट्रोल रूम प्रभारी का मोबाईल नम्बर 78802-01533 पर आवेदक अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है। इसी तरह विकासखंड एवं उपखंड बलौदाबाजार एवं पलारी के लिए आर.के. ध्रुव 97539-17189, भाटापारा ए.सी. देवांगन 94242-27692 एवं रीना सिंह 96857-09224,कसडोल उपखंड एवं विकासखंड के लिए मनोज दाखोड़े 81092-00800 एवं सुदर्शन सिंह 86021-51705 तथा सिमगा के लिए के.एल. देवांगन 98262- 09612 को प्रभारी नियुक्त किया गया है। उक्त नम्बरों में पेयजल एवं हैंडपंप में समस्या होने पर शिकायत दर्ज करा सकतें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *