अम्बिकापुर 23 मार्च 2022/ कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे की अध्यक्षता में बुधवार को जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्राचार्यां की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वामी आत्मानंद शासकीय हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की पोर्टल में एंट्री में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में एजेंडावार समिति पंजीयन का नवीनीकरण, विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यां की वर्तमान स्थिति, वर्तमान वर्ष के आय-व्यय का विवरण, विद्यालयीन स्टॉफ के वेतन भुगतान की स्थिति पर चर्चा की गई इसके साथ ही शिक्षा सत्र 2021-22 में वार्षिक परीक्षा के आयोजन हेतु समय-सारणी निर्धारण पर भी चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि शिक्षा सत्र 2022-23 में विद्यार्थियों के प्रवेश नियमानुसार दिए जाएंगे।
बैठक में सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री रमेश सिंह, श्री बीएल अग्रवाल, सहायक परियोजना समन्वयक श्री रविशंकर पांडेय सहित स्वामी आत्मानंद स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे।