बीजापुर 23 मार्च 2022 – कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देश पर बीजापुर जिले में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम दिवस में 4 स्थानों पर शिविर का आयोजन हुआ जिसमें गंगालूर, ईलमिड़ी, मद्देड़ एवं कुटरू में हजारों की तादाद में ग्रामीणों ने शिविर में पहुंचकर शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली एवं अपनी समस्याओं के समाधान के लिएं विभागीय अधिकारियों के समक्ष आवेदन दिया।
गंगालूर एवं ईलमिड़ी के शिविर में कलेक्टर श्री कटारा ने पहुंचकर विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया। श्री कटारा ने कहा कि विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से ग्रामीण, छात्र-छात्राऐं, सामाजिक समूह के लोग एवं स्व-सहायता समूह की महिलाएं लंबी दूरी तय कर जिला कार्यालय आते हैं। जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं इसलिए जिला प्रशासन अपने सभी विभागों के साथ दूरस्थ अंचल के ग्रामीणों की समस्या सुनने, उनका त्वरित निराकरण करने शिविर आयोजित कर रही है। जिसका सभी लाभ लेवे एवं अनावश्यक समस्याओं से बचें। इस दौरान कलेक्टर श्री कटारा ने शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से जुड़ने लोगों से अपील करते हुऐ योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
शिविर में सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग के योजनाओं का विस्तृत जानकारी देते हुऐ आवश्यक प्रचार सामग्री वितरित किये, आवेदन लिखने के लिए एवं आवश्यक मार्गदर्शन के लिए जिले के शिक्षकों ने ग्रामीणों की मदद की, खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड, कृषि विभाग द्वारा, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा, लोक सेवा गारंटी द्वारा आधार कार्ड एवं इसी तरह सभी विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं जैसे आयुष्मान कार्ड, डबरी निर्माण, मछली पालन, कुक्कुट पालन, वन अधिकार पत्र, क्रेडा द्वारा सोलर पंप, फसल बीमा, विभिन्न प्रकार के योजनाओं हेतु ऋण एवं अनुदान सहित स्वास्थ्य परीक्षण, दवा वितरण सहित कई सुविधाएं उपलब्ध करायी गई। गंगालूर शिविर में 13 ग्रामीणों को वाटर फिल्टर एवं मच्छरदानी का वितरण किया गया। वहीं ईलमिड़ी शिविर में वनअधिकार पत्र का वितरण किया गया। जिलेभर में आयोजित शिविर के अंर्तगत गंगालूर में 212 मद्देड़ में 418, ईलमिड़ी में 367 एवं कुटरू में 304 आवेदन प्राप्त हुए चारों शिविर में कुल 1300 आवेदन प्राप्त हुऐ जिनमें त्वरित निराकरण के 259 आवेदन शिविर स्थल पर निराकृत किया गया। वहीं शेष प्रकरणों की समीक्षा का त्वरित निराकरण हेतु ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया। शिविर स्थल गंगालूर में एसडीएम बीजापुर श्री देवेश कुमार ध्रुव, कुटरू में एसडीएम भैरमगढ़ श्री एआर राणा, ईलमिड़ी एवं मद्देड़ में एसडीएम भोपालपटनम डॉ. हेमेन्द्र भूआर्य सहित विभागीय एवं जिलास्तरीय अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण एवं भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।