छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री को मां अष्टभुजी मंदिर के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने का मिला आमंत्रण

रायपुर, 23 मार्च 2022/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में बक्सर राजपूत क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को मुंगेली जिला के ग्राम पंचायत हथनीकला में स्थित मां अष्टभुजी मंदिर के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने का न्योता दिया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि मां अष्टभुजी मंदिर की स्थापना 1971 में की गई थी। इस वर्ष मंदिर स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। स्वर्ण जयंती के अवसर पर 3 से 5 अप्रैल के बीच आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेने वाले हैं। मुख्यमंत्री ने मां अष्टभुजी मंदिर के स्वर्ण जयंती समारोह में आमंत्रण के लिए बक्सर राजपूत क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि मंडल को धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर बक्सर राजपूत क्षत्रिय समाज के मुंगेली परिक्षेत्रीय अध्यक्ष श्री सुभाष सिंह राजपूत, श्री बिहारी प्रताप सिंह, श्री सन्तु सिंह राजपूत, श्री नर्मदा सिंह राजपूत, श्री कौशल सिंह क्षत्रिय, श्री थानू सिंह राजपूत, श्री राकेश पात्रे, श्री सागर सिंह बैस, श्रीमती सीमा वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *