छत्तीसगढ़

जिले में 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए संचालित टीकाकरण अभियान में 19 हजार 594 बच्चों ने लगवाई कोविड-19 रोधी वैक्सीन

मुंगेली मार्च 2022 // कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्ग निर्देशन में जिले में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु शत्-प्रतिशत टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज 23 मार्च को 12 से 14 वर्ष के बच्चों में टीकाकरण हेतु अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान टीकाकरण केंद्रों में भारी भीड़ देखा गया और स्वस्थ और सुरक्षित रहने के लिए शाम 05.30 बजे तक 19 हजार 594 बच्चों ने उत्साह पूर्वक कोविड-19 रोधी कार्बिवैक्स वैक्सीन का टीका लगवाया। इनमें विकास खण्ड मुंगेली में 8 हजार 500 हजार, विकास खण्ड लोरमी में 04 हजार 94 और विकास खण्ड पथरिया में 07 हजार बच्चे शामिल है।
कलेक्टर श्री अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर आंचला ने टीकाकरण अभियान का जायजा लेने विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया और उन्होने टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक किया। जिसके फलस्वरूप आम नागरिकों के साथ 12 से 14 वर्ष के बच्चों ने अपने घरो से निकलकर टीकाकरण केंद्र में पहुॅचकर निःशुल्क टीका लगवाया। जिले के नागरिकों ने आज 12 से 14 वर्ष बच्चों के लिए संचालित टीकाकरण अभियान की सफलता पर अपनी प्रशन्ता व्यक्त की और उन्होने कहा कि जिला प्रशासन की इस पहल से लोगों में और अधिक जागरूकता आई है। जिसके फलस्वरूप 12 से 14 वर्ष के बच्चे भी संबंधित टीकाकरण केंद्र में पहुॅचकर स्वयं की, परिवार की एवं समाज की सुरक्षा के लिए उत्साहपूर्वक कोविड-19 रोधी कार्बिवैक्स वैक्सीन लगवाये और वे स्वस्थ मुंगेली जिले के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *