गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 24 मार्च 2022/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार गौठान क्षेत्रों में आजीविका गतिविधियों के तहत सामुदायिक बाड़ी विकास भी किया जा रहा है। इसके तहत आज गौरेला विकासखंड के गांगपुर और गिरवर गौठानो में सामुदायिक बाड़ी के लिए एक-एक हजार लौकी के और पांच-पांच सौ तरोई के अंकुर वाले पौधे लालपुर नर्सरी से वितरित किए गए। उल्लेखनीय है मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत ग्रामीण अर्थव्यस्था को और अधिक सुदृढ़ करने गौठानों में अनेक आजीविका गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। गौठानों के माध्यम से ग्रामीणों, किसानों, महिला स्व सहायता समूहों, पशुपालकों को आर्थिक रूप से संबंल बनाया जा रहा है।