छत्तीसगढ़

मद्देड़ में ब्लाक स्तरीय समाधान शिविर संपन्न

बीजापुर 24 मार्च 2022 – जिले में आम जनता से परस्पर संवाद स्थापित करने सहित ग्रामीणों की मांग एवं समस्याओं के निराकरण और जनकल्याणकारी योजनाओं के कारगर क्रियान्वयन के उद्देश्य से ब्लाक स्तरीय समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में  कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार गत दिवस भोपालपटनम ब्लाक के मद्देड़ में खण्ड स्तरीय समाधान शिविर संपन्न हुई। इस दौरान एसडीएम श्री हेमेन्द्र भूआर्य और जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी मांग एवं समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुनी और निराकरण के लिए आवश्यक पहल किया। उक्त समाधान शिविर में प्राप्त कुल 418 आवेदन पत्रों में से 20 प्रकरणों का मौके पर निराकरण किया गया। वहीं शेष 398 प्रकरणों के समाधान हेतु समय-सीमा निर्धारित कर संबंधित आवेदकों को अवगत कराया गया। इस मौके पर कृषि, उद्यानिकी, मत्स्यपालन, पशुपालन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, वन, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, आदिवासी विकास, स्कूल शिक्षा आदि विभागोें के खण्ड स्तरीय अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं-कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी और इन योजनाओं-कार्यक्रमों से लाभान्वित होने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहन किया। शिविर में तहसीलदार श्री ओमकारेश्वर सिंह, सीईओ जनपद पंचायत श्री विजय नारायण तिवारी सहित क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के मैदानी अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मोजूद थे। शिविर का संचालन एवं आभार प्रदर्शन एडीईओ श्री प्रदीप कोर्राम ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *