धमतरी 24 मार्च 2022/ वेक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया, जापानीस, इन्सेफेलिटीस, लिम्फेडेमा, चिकनगुनिया इत्यादि रोग मच्छरों के जरिए फैलते हैं। वर्षा ऋतु के बाद इन बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाने की आशंका बनी रहती है, जिसे समय रहते सावधानी और बचाव से रोका तथा नियंत्रित किया जा सकता है। राज्य शासन द्वारा मार्च से जून माह तक इसके लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के परिपालन में कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने जिले की पंचायतों और नगरीय निकायों में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
विभाग द्वारा जारी निर्देशों के तहत वेक्टर जनित रोग के नियंत्रण एवं बचाव के लिए संबंधित जनसमुदाय में जागरूकता के लिए क्या करें, क्या ना करें संबंधी समय-समय पर अलर्ट जारी करते रहने कहा गया है। स्थानीय भाषाओं में पोस्टर, पॉम्पलेट, टेलीविजन, एफ.एम.रेडियो, प्रिंट और सोशल मीडिया के जरिए प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया। सभी सरकारी भवनों के दरवाजे और खिड़कियों में जाली लगाने, एल.एल.आई.एन. मच्छरदानी लगाने और निजी आवासों के लिए जागरूकता फैलाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। साथ ही उक्त सभी गतिविधियों के क्रियान्वयन से स्वास्थ्य विभाग को पालन-प्रतिवेदन प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में टोल फ्रीन नंबर-104 पर डायल कर निःशुल्क उपचार प्राप्त किया जा सकता है।