छत्तीसगढ़

निपुण धमतरी‘ पर एकदिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

धमतरी, 24 मार्च 2022/ निपुण भारत अभियान के तहत जिले के विद्यार्थियों का शिक्षण स्तर को ऊपर उठाने के दृष्टिकोण से कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा के निर्देशानुसार स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निपुण धमतरी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज स्कूल शिक्षा, समग्र शिक्षा तथा डाइट नगरी के संयुक्त तत्वावधान में चिन्हित संकुल केन्द्र के संकुल समन्वयकों एवं स्त्रोत समन्वयकों को प्रशिक्षण ग्राम शंकरदाह में स्थित अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन के सभाकक्ष में दिया गया। इस दौरान ‘‘निपुण धमतरी‘ के तहत निष्ठा-3.0 की जानकारी, टेलीप्रैक्टिस एवं निक्लीयर एप का क्रियान्वयन, निपुण धमतरी की वार्षिक कार्ययोजना, नवा जतन का फॉलोअप से संबंधित जानकारी प्रशिक्षण सह कार्यशाला में दी गई। साथ ही बच्चों में शिक्षा के प्रति गहन रूचि लाने के उद्देश्य से विभिन्न आयामों के बारे बताया गया और उपस्थित संकुल समन्वयकों से फीडबैक भी लिया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. रजनी नेल्सन, अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन के जिला समन्वयक श्री नरेन्द्र साहू एवं श्री राहुल सहित स्कूल शिक्षा विभाग से श्री अमित तिवारी, समग्र शिक्षा के एपीसी श्री पंकज रावटे सहित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *