छत्तीसगढ़

दो दिवसीय व्यक्तित्व विकास वेबिनार में सम्मिलित हुए देश- विदेश के बुद्धिजीवी, वैज्ञानिक और विशेषज्ञ

जांजगीर चांपा,25 मार्च,2022 /कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र जांजगीर में कृषि स्नातकों के व्यक्तित्व विकास एवं कैरियर मार्गदर्शन पर दो दिवसीय ऑनलाइन एवं ऑफलाइन वेबिनार का आयोजन 22 और 23 मार्च को किया गया।
उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. गिरीश चंदेल, कुलपति, इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर ने कृषि शिक्षा से छात्र छात्राओं को कृषि उद्यमिता एवं रोजगार क्षेत्र में जाकर अपना भविष्य निर्माण करने की सलाह दी। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आर. एस. कुरील कुलपति, महात्मा गाँधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय पाटन दुर्ग ने दो दिवसीय व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने विद्यार्थियों को महापुरुषों के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेते हुए उत्तम आचरण का पालन करने का संदेश दिया। डॉ. अरुण रमेश जोशी, माननीय कुलपति ने देश के सकल घरेलू उत्पाद को बढ़ाने में कृषि और कृषि स्नातकों के महत्व को समझाया।
श्री रतन लाल डांगी, पुलिस महानिरीक्षक और डॉ. अभिषेक पल्लव, पुलिस अधीक्षक, जांजगीर चांपा ने अपने ज्ञानवर्धक वक्तव्य से विद्यार्थियों के लिए उपयोगी और व्यावहारिक वक्तव्य दिया । श्री डांगी ने पढ़ाई के साथ – साथ अपने स्वास्थ्य को सुदृढ रखने व्यायाम और योग को जरूरी बताया। डॉ. नरेंद्र सिंह, पुलिस उप महानिदेशक (आई. टी. बी. पी.) एवं भा. प्र. से रोमा श्रीवास्तव सहायक कलेक्टर जांजगीर ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारी के लिए समय प्रबंधन एवं तनाव काम करने के उपाय बताए।
डॉ किशोर मानकर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक गढ़चिरोली श्री धम्मशिल गनवीर वन मंडलाधिकारी कांगेर घाटी बस्तर और श्री दिलराज प्रभाकर वन मंडलाधिकारी कवर्धा ने भारतीय वन सेवा परीक्षा में सफलता के गुर बताये। श्री उदय कुमार भारती ने भारतीय रेलवे सेवा परीक्षा के साथ संघ लोक सेवा आयोग परीक्षाओं की तैयारी के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।
श्री नीरनिधि नंदेहा उप जिलाधीश जांजगीर चांपा एवं डॉ मोहम्मद जिआ (अतिथि शिक्षक ) ने कृषि स्नातकों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता पाने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला।
कृषि अनुसंधान सेवा के वैज्ञानिक श्री हेमंत माहेश्वरी (सोयाबीन अनुसंधान केंद्र इंदौर) और डॉ. अर्चना अनोखे (भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली) ने देश विदेश में कृषि में उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। डॉ. विपुल मिश्रा, निदेशक इंफा-मेडिस अल्जीरिया ने विदेश में रोजगार पाने की संभावनाओं का जिक्र किया। कार्यक्रम में डॉ. श्रीमती अंबिका टंडन, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र जांजगीर-चांपा ने स्वागत भाषण दिया। डॉ. मंजू टंडन ने कार्यक्रम में उपस्थित बुद्धिजीवियों का धन्यवाद ज्ञापित किया । महाविद्यालय के प्राध्यापक गण डॉ. के. एन. एस. बनाफर, डॉ. सी. एम. देव डॉ. विशेश्वर सक्सेना, डॉ. पी. एस. कुसरो, श्री एस. एस. पैकरा एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन वेबिनार कन्वीनर डॉ. योगेश मेश्राम एवं डॉ. आर. यु. खान ने किया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राएं उपस्थित हुईं और बेबिनार से लाभान्वित होकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *