छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय रोजगार मेला के आयोजन 30 मार्च को

रायगढ़, 25 मार्च 2022/ भारत सरकार, संकल्प परियोजना अंतर्गत जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 30 मार्च 2022 को प्रात:10 बजे से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में किया जाएगा। जिसमें विभिन्न निजी संस्थानों में कुल 577 पद रिक्त है। पात्र एवं योग्यताधारी आवेदक समस्त मूल प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है।
प्लेसमेंट कैम्प में जिन पदों पर भर्ती की जानी है, इनमें एस.एल.आर.पावर प्लांट खरसिया में सिक्यूरिटी गार्ड के 30 पद रिक्त है, जिसके लिए 12 वीं पास पुरूष अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिसमें 12 हजार रुपये वेतनमान के साथ आवास व्यवस्था फ्री दी जाएगी। इसी तरह चैतन्य इंडिया फाइनेंस प्रा.लि.इंदिरा नगर, टिकरापारा रायगढ़ में कुल 71 पद रिक्त है जिनमें कस्टमर रिलेशनशिप एक्सक्यूटिव के 50 पद, असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर में 10 पद, ब्रांच मैनेजर में 10 पद एवं एच.आर.में 01 पद रिक्त है। नेशनल फाईनेशियल सर्विसेस, शॉप नंबर 20-21 कृष्णा काम्पलेक्स रायगढ़ में सेल्स एक्जीक्यूटिव के 5 पद, मे.पेटिएम सर्विस प्रा.लि.6 फ्लोर ब्लॉक 607 साकेत प्लाजा भाटापारा रायपुर में फील्ड सेल्स एक्जीक्यूटिव के 25 पद, उमेश टे्रवल्स ढिमरापुर चौक, रामभांठा रायगढ़ में ऑटोमोबाइल सुपरवाईजर के 01 पद, ड्रायवर के 10 पद, मार्केटिंग के लिए 2, एकाउंटेंट एवं रिसेप्शनिष्ट में 1-1 पद रिक्त है। निरमा वाशिंग कंपनी प्रा.लि.रायपुर में पैकिंग कार्य के लिए 12 पद, अनुपम डायग्रोसिस रायगढ़ में लैब टैक्नीशियन के 2 पद, एक्स-रे टेक्नीशियन के 2 पद एवं मैनेजर के 2 पद, अलर्ट सिक्युरिटी सर्विस प्रा.लि.रायपुर में मार्केटिंग के लिए 5, सिक्यूरिटी गार्ड के 240 पद, असिस्टेंट सुपरवाइजर के 5 पद एवं एजेंट के 30 पद, श्री बजरंग मोटर्स रायगढ़ में डीजल मैकेनिक के 12 पद, पार्ट्स मैनेजर, ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन, सुपरवाईजर एवं मार्केटिंग मैनेजर के 1-1 पद रिक्त है। एनएस डेकर ढिमरापुर रोड, रायगढ़ में सेल्स एक्जीक्यूटिव के 2 पद, गोडाउन मैनेजर, मेस्यूरमेंट ब्वॉय, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, ऑफिस ब्वॉय, प्यून एवं वर्कर/लेबर में 1-1 पद रिक्त है। राजकुमार ग्लोबल सीटी निधी लि.फरसाबहार, कांसाबेल जिला-जशपुर में डिस्ट्रिक कोआर्डिनेटर में 3 पद, ब्लॉक कोआर्डिनेटर में 6 पद एवं बीसी पाइंट में 100 पद रिक्त है।
इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला कौशल विकास प्राधिकरण कार्यालय, रायगढ़ में एवं दूरभाष क्रमांक 07762-223042 में संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *