इच्छुक आवेदक 31 मार्च तक जमा कर सकते हैं आवेदन
रायपुर 26मार्च 2022/
भारत सरकार की रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय की संस्था सिपेट रायपुर में ट्रेड -मशीन ऑपरेटर (CNC Lathe), योग्यता-न्यूनतम 10वीं उत्तीर्ण के लिए एवम ट्रेड- मशीन ऑपरेटर असिस्टेन्ट (प्लास्टिक प्रोसेसिंग), योग्यता-न्यूनतम 8वीं उत्तीर्ण के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसी तरह एम.एस.एम.ई. दुर्ग में ट्रेड – सर्टिफिकेट कोर्स इन सी इन सी टर्निंग ,योग्यता-न्यूनतम 10वीं उत्तीर्ण लिए एवं ट्रेड -सर्टिफिकेट कोर्स इन मिलिंग, योग्यता-न्यूनतम 10वीं उत्तीर्ण ले लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी रायपुर ने बताया कि
अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों का चयन कर ट्रेडवार निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा । आवास तथा भोजन की व्यवस्था प्रशिक्षणार्थियों को उपलब्ध कराई जावेगी। इच्छुक आवेदक आवश्यक दस्तावेजों के साथ 31 मार्च तक जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, मर्या. रायपुर, कलेक्ट्रेट के कक्ष-34 में आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 0771-4915063 पर संपर्क किया जा सकता है।