छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने किया करौली गोठान के फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण

अम्बिकापुर मार्च 2022/ सरगुजा के लुण्ड्रा जनपद के करौली गोठान में महिलाओं के द्वारा सरसो तेल का उत्पादन किया जा रहा है जिससे लोगां को शुद्ध खाद्य तेल प्राप्त होगी। यहां उत्पादित सरसो तेल को सरगुजा नैचुरल सरसो तेल के नाम से विक्रय किया जाएगा। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने रविवार को करौली गोठान में तेल प्रोसेसिंग यूनिट का  निरीक्षण  कर  सरगुजा नैचुरल सरसो तेल विक्रय हेतु जरूरी निर्देश दिए।
कलेक्टर श्ने आजीविका गतिविधि बढ़ाने हेतु आटा फ्लोर मिल एवं सरसो के ग्रेडिंग मशीन शीध्र लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उद्यान विभाग को गोठान में लगे अमरूद, आंवला के पेड़ में फलोत्पादन हेतु ह्यूमिक एसिड एवं अन्य आवश्यक तकनीक का उपयोग करने हेतु निर्देशित किया। पशुपालन विभाग को अधिक क्षेत्रफल में नेपियर लगाने हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार कृषि विभाग को नियमित गोबर खरीदी तथा स्टॉक एंट्री करने  समय पर खाद छनाई एवं समिति में भंडारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
गोठान में रीपा के तहत हिंगलेष्वरी स्व सहायता समूह की 10 सदस्यों ने केमिकल रहित शुद्ध सरसों के तेल का उत्पादन प्रारम्भ किया है। प्रथम चरण में समूह के द्वारा 105 लीटर सरसों तेल का उत्पादन किया  है जिसमे से 55 लीटर सी-मार्ट अम्बिकापुर को तथा 10 लीटर ग्रामीणों को बेचा गया। तेल का विक्रय सी-मार्ट सरगुजा तथा गांवों में सामान्य बाजार और समूह के ग्राम संगठन के माध्यम से किया जाएगा।
 निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त श्री विजय दयाराम के, जनपद सीईओ श्री संजय दुबे, डीपीएम श्री राहुल मिश्रा, ग्रामीण आजीविका मिशन के विकासखंड प्रभारी श्री आरएस सोरी एवं ऋतुराज गुप्ता, तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *