छत्तीसगढ़

सक्ती में शिक्षक गौरव अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन

जांजगीर-चांपा, मार्च, 2021/ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में शिक्षा अधोसंरचना का तेजी से विकास हो रहा है।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में शिक्षा के विकास में शिक्षकों का अमूल्य और महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वे आज नवगठित जिला सक्ती के राधा कृष्ण मंदिर में शिक्षक गौरव अलंकरण सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के आसंदी से संबोधित कर रहे थे। डॉ महंत ने शिक्षक गौरव अलंकरण सम्मान के लिए चयनित शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि अन्य शिक्षक भी इसी प्रकार के उत्कृष्ट कार्य कर शिक्षा गौरव सम्मान से सम्मानित होवें।उन्होंने शिक्षकों का आह्वान कर कहा कि वे शाला में शिक्षा के अनुकूल और सकारात्मक माहौल बनाएं। पालकों से अपील कर उन्होंने कहा कि वे शिक्षकों द्वारा बच्चों से गलती होने पर मामूली सजा देने को अन्यथा न लें। संत कबीर की “गुरु गोविंद दोनों खड़े काके लागू पाय —–” पंक्तियों   का जिक्र करते हुए डॉ महंत ने कहा कि शिक्षा दान महादान हैं।गुरुओं का सम्मान आदि काल से होते आ रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का दान करने वाला हर व्यक्ति सम्मान का हकदार होता है।जांजगीरचां जिले के प्रभारी और राज्य के राजस्व, आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार गठन होने के बाद छत्तीसगढ़ में शिक्षक गौरव अलंकरण सम्मान पुरस्कार प्रारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को सम्मान मिले यह राज्य सरकार की मंशा है। उन्होंने शिक्षा दान को महादान बताते हुए कहा कि शिक्षकों का सम्मान करना हम सब का नैतिक दायित्व है।समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री केशव चंद्रा ने कहा  आज के शिक्षा गौरव सम्मान प्राप्त शिक्षकों की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि अब इन शिक्षकों को अलंकरण का महत्व समझते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से करना होगा। उन्होंने शिक्षक गौरव अलंकरण प्राप्त सभी शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता चंद्रा, उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, सर्व श्री दिनेश शर्मा, त्रिलोक जायसवाल,रमेश राठौर, जिला शिक्षा अधिकारी खरे सहित गणमान्य नागरिक, पत्रकार, शिक्षक गण उपस्थित थे।
शिक्षक अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक-
 मुख्य अतिथि डॉ चरणदास महंतऔर अतिथियों द्वारा चयनित शिक्षकों को शिक्षक गौरव सम्मान से सम्मानित और पुरस्कृत शिक्षकों के नाम इस प्रकार है-
शिक्षा दूत पुरस्कार (₹5000 नगद प्रशस्ति पत्र शाल और श्रीफल से सम्मानित)12 शिक्षकों को सम्मानित किया गया इनमें सक्ति विकासखंड -की श्रीमती नीरा साहू सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला स्टेशन भाटा, श्रीमती नीता भारद्वाज सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला केरीबंधा, श्रीमती दुर्गावती चौहान सहायक शिक्षक एलबी, प्राथमिक शाला डोडकी
 विकासखंड डभरा-श्रीमती अनीता साहू सहायक शिक्षक एल बी, जनपद प्राथमिक शाला डबरा,श्री सीएल सिदार ,प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला पेंडरवा, श्री बृजेश कुमार लहरे,सहायक शिक्षक एल बी,शासकीय प्राथमिक शाला लठियाडीह,विकासखंड मालखरोदा-श्री गिरधारी लाल केवट, सहायक शिक्षक,एलबी, शासकीय प्राथमिक शाला नवापारा, श्री अरविंद कुमार गवेल सहायक शिक्षक,एल बी, शासकीय प्राथमिक शाला सर्री,श्री मुकेश कुमार यादव, सहायक शिक्षक,एल बी शासकीय  प्राथमिक शाला खर्री।विकासखंड जैजैपुर-श्री नारायण सिदार, प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला बहेरा डीह,श्री राजेश कुमार भैना, सहायक शिक्षक एलबी शासकीय  प्राथमिक शाला कटही, श्री छत्तूलाल मनहर, प्रधान पाठक ,शासकीय प्राथमिक शाला  बावनबूड़ी,
जिला स्तर से 3 शिक्षकों को ज्ञानदीप पुरस्कार-इनमेंविकास खंड जैजैपुर-श्रीमती गीता सायतोड़ा, प्रधान पाठक, शास्त्री कन्या पूर्व माध्यमिक शाला ठठारी शामिल हैं।विकासखंड मालखरोदा -श्री राजकुमार साहू, शिक्षक, एलबी ,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला  भेडीकोना।विकासखंड स्तर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राथमिक शाला प्रधान पाठकों की सूची (₹1000 का चेक, प्रशस्ति पत्र ,शाल और श्रीफल से सम्मानित)विकासखंड सक्ति- श्री मनोज कुमार लाजरस, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला कर्रापाली,विकासखंड मालखरोदा -श्री जय सिंह राठौर ,प्रधान पाठक, प्राथमिक शाला बोरकेल।विकासखंड डबरा,-श्री सीताराम पटेल,प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला मौहापाली।विकासखंड स्तर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले माध्यमिक शाला प्रधान पाठकों की सूची(₹1000 का चेक, प्रशस्ति पत्र, शाल और श्रीफल से सम्मानित)विकासखंड सक्ती-श्रीमती सुशीला बाई कंवर ,प्रधान पाठक, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोनगुढा।विकासखंड मालखरोदा -श्री बीरबल प्रसाद सोनवानी, प्रधान पाठक ,शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय डोमा। विकासखंड डबरा-श्री ज्ञान चंद पटेल, प्रधान पाठक, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कटौद शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *