छत्तीसगढ़

लिफ्ट इरिगेशन के तहत किसानों को सिंचाई सुविधा देने और बहु फसलीय खेती के लिए करें प्रेरित

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 29 मार्च 2022/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में जनशिकायतों-समस्याओं के निराकारण की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होने जल स्तर बढ़ाने के लिए मनरेगा और वन विभाग के समन्वय से नरवा विकास के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए लिफ्ट एरीगेशन के तहत अधिक से अधिक किसानों को सिंचाई सुविधा देने और बहु फसलीय खेती के लिए कृषि, जल संसाधन और पंचायतों के नियुक्ति नोडल अधिकारियों से किसानों को प्रेरित करने कहा।
बैठक में कलेक्टर ने मुख्य सचिव के निर्देशानुसार जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल और शौचालय सुनिश्चित करने के साथ ही स्कूलों में पोषण वाटिका एवं आंगनबाड़ी केंद्रांे में बाल वाटिका बनाने को कहा। उन्होंने मनरेगा और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा से निर्माणाधीन सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को शीघ्र पूर्ण कर महिला एवं बाल विकास विभाग को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा जिले मेें की गई घोषणा के तहत सड़क, पुल, स्कूल, सामुदायिक भवन, स्वास्थय केंद्र, ब्लड बैंक, पर्यटन विकास, विभिन्न समाजों को भूमि आबंटन सहित अनेक जनहित से संबंधित घोषणा के कार्याें को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा अगले माह जिले में प्रस्तावित दौरे को ध्यान में रखते हुए भूमि पूजन, शिलान्याश, लोकार्पण आदि की विभागवार जानकारी भेजने के निर्दश दिए।
कलेक्टर ने पंचायतों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को गौठानों में पानी की पर्याप्त व्यवस्था कराने, शेड निर्माण, फलदार एवं छायादार पौधे लगाने, गौठान समितियों की कार्यों की नियमित समीक्षा करने तथा निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने महिला स्व सहायता समूहों को आजीविका मिशन के तहत आर्थिक गतिविधियों जोड़ने, पेंशन प्रकारणों का निराकरण, राशन कार्ड में पात्रता अनुसार नाम जोड़ने एवं नाम काटने, जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन प्रदाय करने, हाथी की वजह से जिन ग्रामीणों को नुकसान हुआ है उन्हे शीघ्र मुआवजा भुगतान, अधिक से अधिक किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाने, प्रत्येक ब्लाक मंे अधिक से अधिक खेल मैदान के लिए सीमांकन एवं फेंसिंग करने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल, अपर कलेक्टर श्री बीसी एक्का, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर के खूंटे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, संयुक्त कलेक्टर श्री विरेंद्र सिंह सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *