छत्तीसगढ़

समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाने सरकार प्रतिबद्ध- श्री भगत

अम्बिकापुर 29 मार्च 2022/ छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत मंगलवार को बतौली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित सायकल वितरण, सामूहिक विवाह एवं शिलान्यास कार्यक्रम में हुए शामिल हुए। इन अवसर पर उन्होंने सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत 30 छात्रों को सायकल वितरण, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 94 जोड़ों को आशीर्वाद व शुभ कामनाएं दी तथा मैनपाट व बतौली विकासखण्ड के अविद्युतीकृत बसाहटों में मुख्यमंत्री मजरा टोला विद्युतीकरण योजना के तहत विद्युतीकरण के लिए भूमि पूजन किया।
खाद्य मंत्री श्री भगत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पित है। लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिले इस बात का ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह अंतर्गत दाम्पत्य सूत्र में बंधे 94 जोड़ों को गृहस्थ जीवन मे प्रवेश की बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि पहले सामूहिक विवाह योजना में केवल 15 हजार रुपये मिलता था जिसे हमारी सरकार ने बढ़कर 25 हजार कर दिया है। इससे नव दंपत्तियों को कुछ राहत मिलेगी। मैनपाट और बतौली विकासखंड के ऐसे बसाहट जहां बिजली नहीं पहुंच पाई है वहां बिजली पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री मजरा टोला विद्युतीकरण योजना के तहत छूटे हुए सभी बसाहटों में बिजली पहुंचाने के लिए भूमि पूजन किया गया। इसका काम शीघ्र शुरू हो जाएगा। इसी प्रकार सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओं को सायकल वितरण किया गया जिससे उन्हें स्कूल जाने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि अम्बिकापुर से सीतापुर सड़क निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो गया है केवल पुलियो के पास काम शेष है जो बरसात के पहले वह भी पूरा हो जाएगा। हमारी सरकार सड़को का जाल बिछाने का काम कर रही है। सीतापुर क्षेत्र में अब कुछ ही गांव शेष है जो मुख्य मार्ग से नही जुड़े है। उन्होंने छूटे हुए मार्गों के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने कहा।
खाद्य मंत्री ने ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की समस्या न हो इसके लिए हैंडपम्पां की मरम्मत व इरेजर पाइप डालने अभियान चलाने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिए। इसी तरह मरम्मत योग्य शाला भवनों के चिन्हांकन विकास खंड शिक्षा अधिकारी से कराकर सूची तैयार करने व बरसात से पहले जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत के निर्देश दिये उन्होंने घुटरापारा में स्वीकृत नवीन शाला भवन का निर्माण गुणवत्तापूर्ण कराने कहा।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कहा कि आज के कार्यक्रम में सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत 30 छात्रों को सायकल वितरण, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 94 जोड़ों का विवाह तथा अविद्युतीकृत बसाहटों में बिजली पहुंचाने की शुरुआत जैसी महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम हुए है। उन्होंने परिणय सूत्र में बंधे नव दम्पतियों को बधाई देते हुए उनकी सुखमय जीवन की कामना की।
इस अवसर पर जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री विनय कुमार लंगेह, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुगिया मिंज, उपाध्यक्ष श्री प्रदीप गुप्ता, एस.डी.एम. श्री अनमोल टोप्पो, जनपद सी.ई.ओ. श्री विजय नारायण श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *