रायगढ़, मार्च 2022/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज समय-सीमा की बैठक ले कर प्रशासनिक काम काज की समीक्षा की। उन्होंने जिले में चल रहे निर्माण कार्यों के संबंध में सभी एसडीएम को समय-समय पर इन निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण कर काम की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण और उसकी बिक्री और समूहों के भुगतान की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि समूहों का नियमित भुगतान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जिन विभागों द्वारा कम्पोस्ट की खरीदी की गयी है उन्हें भी जल्द भुगतान करने के लिए कहा। उन्होंने वन विभाग द्वारा निर्मित गौठानों में वर्मी पिट और शेड निर्माण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जहां भी गौठान में उक्त निर्माण कार्य लंबित है उसे जल्द पूरा कर लिया जाए ताकि वहां भी गोधन न्याय योजना प्रारम्भ की जा सके। जिसका लाभ आस पास के पशुपालक उठा सके।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्माण कार्य एजेंसीज के कामों की भी समीक्षा की। उन्होंने पीडब्लूडी विभाग को कोसमनारा रेलवे फाटक वाली सड़क के मरम्मत का काम जल्द पूरा करने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने अन्य सभी कार्यों को भी जल्द पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होंने एडीबी के तहत किए जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी ली। संबंधित एजेंसी के द्वारा काम में लेट-लतीफी पर उन्होंने गहरी नाराजगी जतायी और जिले में चल रहे सभी कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए तथा लापरवाही पर कार्यवाही करने की बात भी कही। हाउसिंग बोर्ड द्वारा अस्पताल भवनों के उन्नयन के काम की प्रगति की भी उन्होंने जानकारी ली। कार्यपालन अभियन्ता ने बताया कि खरसिया में ब्लड बैंक और लैब का काम कर लिया गया है। धरमजयगढ़ में ओटी का काम भी पूर्णता पर है। कलेक्टर श्री सिंह सारे प्रगतिरत काम जल्द पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने इसके साथ ही धरमजयगढ़ में तैयार हो रहे मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के लिये 4 विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती जल्द पूरी करने के लिए कहा। जिससे निर्माण कार्य पूरा होते ही वहां उपचार सुविधा मरीजों को मिल सके। उन्होंने हाट-बाजार क्लीनिक के नियमित संचालन करने के निर्देश दिए। साथ ही वहां सभी प्रकार की जांच व दवाईयां भी मरीजों को उपलब्ध करवाने के लिए कहा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में 24 डेडीकेटेड वाहन के साथ हाट-बाजार क्लीनिक योजना का संचालन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में स्वामी आत्मानंद विद्यालयों के अंतर्गत संचालित हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम के सभी विद्यार्थियों को विद्यालय की समस्त सुविधाओं का लाभ मिले यह सुनिश्चित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने धान के उठाव की समीक्षा करते हुए सभी केन्द्रों से उठाव 31 मार्च तक पूरा करने के लिए कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए, जिन स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाडिय़ों में रनिंग वाटर सप्लाई का काम अपूर्ण उसे प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने तहसीलों में अविवादित नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के प्रकरणों को भी समीक्षा की। जिन तहसीलों में प्रकरण लंबित हैं इसे जल्द निराकृत करवाने की जिम्मेदारी उन्होंने संबंधित एसडीएम को दी। कलेक्टर श्री सिंह ने राजीव युवा मितान क्लब के गठन की कार्यवाही आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने वन अधिकार पत्र वितरण के संबंध में भी चर्चा की तथा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को जल्द कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने लोक सेवा गारंटी के तहत लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने जिन विभागों के प्रकरण लंबित है उसका निराकरण जल्द करने के निर्देश दिए।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री एस.जयवर्धन, सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल, डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टायलो मंडावी, डीएफओ धरमजयगढ़ श्री अभिषेक जोगावत, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
स.