अपर कलेक्टर ने ली आयोजन समिति की बैठक,
जांजगीर-चांपा, मार्च, 2022/ अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम ने आज जांजगीर के डाइट प्रांगण में 4 अप्रैल को आयोजित होने वाली मानस मंडली जिला स्तरीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति की बैठक ली। बैठक में समन्वय, स्वागत समिति, टेंट एवं बैठक व्यवस्था, प्रचार-प्रसार, मंच कार्यक्रम स्थल व्यवस्था, आवास, भोजन, पेयजल, जनरेटर माइक, पुरस्कार वितरण व्यवस्था, प्रमाण पत्र, उद्घोषणा समिति और निर्णायक समिति के प्रभारी तथा सदस्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में अधिकारियों को उनके दायित्वों की जानकारी दी गई और स्पर्धा के गरिमामय आयोजन के लिए उन्हें निर्देशित समय पर अपने दायित्वों का निर्वहन करने कहा गया। बैठक में एसडीएम सुश्री रेना जमील , सहायक कलेक्टर सुश्री रोमा श्रीवास्तव, सहायक नोडल अधिकारी मानस मंडली स्पर्धा श्री अभिमन्यु साहू, संयुक्त कलेक्टर श्री गुड्डू लाल जगत एवं समन्वय समिति के सदस्य, कार्यपालन अभियंता आरईएस श्री सिदार, खनिज अधिकारी श्री ए के सोनी, सीएमओ श्री चंदन शर्मा, खेल अधिकारी श्री प्रमोद सिंह बैस, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग श्री टीपी भावे, जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर कुमुदिनी त्रिवेदी, सहायक संचालक उद्यान रंजना माखिजा उपस्थित थीं।