रायगढ़, मार्च 2022/ छ.ग. शासन परिवहन विभाग द्वारा वन टाईम सेटलमेंट योजना के तहत अप्रैल 2013 से दिसम्बर 2018 तक के बकाया वाहनों के ‘ब्याजÓ में छूट की योजना है। जिसमें परिवहन विभाग रायगढ़ द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार कर 280 बकायादारों से 2 करोड़ 80 लाख रुपये वसूली की गई। शेष 1396 बकायादारों को नोटिस एवं संपर्क कर अधिकाधिक वसूली हेतु प्रयास किया जा रहा है। ऐसे सभी बकाया वाहन स्वामियों से अपील है कि शासन की योजना का अधिक से अधिक लाभ लेवे इस योजना की अवधि 31 मार्च 2022 तक है।
जिला परिवहन अधिकारी, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा स्पष्ट निर्देश जारी किए गए है कि कर जमा नहीं करने वाले वाहन स्वामियों की संपत्ति कुर्क कर बकाया कर की वसूली की जाये। जिसके तहत जिले के ऐसे 10 बड़े बकायादार शामिल है। जिनके समस्त वाहनों को ब्लैक लिस्ट किया जा रहा है। इनमें अबीर कंस्ट्रक्शन प्रा.लिमिटेड, मेसर्स कोरोनेशन इंफ्रास्ट्रक्चर, डिडवानिया एक्जीम प्रा.लिमिटेड, करमजीत सिंह एण्ड कंपनी लिमिटेड, मंगत सिंग गाबा, कुलदीप सिंह गोछवाल, आरएसटी माईनिंग एण्ड लॉजिस्टिक्स प्रा.लि., श्री राजा राजेश्वरी कंस्ट्रक्शन, वैकेंटेस लॉजिस्टिक्स एवं वराही एसोसियेट फर्म शामिल है।