रायपुर 30 मार्च 2022/ कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में आज जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय परीक्षा शिक्षार्थी आंकलन महापरीक्षा का आयोजन किया गया। इस महापरीक्षा में पढना लिखना अभियान के अतर्गत जिले के चारो विकासखंडों एवं नगरीय क्षेत्र के ऐसे प्रौढ शिक्षार्थियों जिन्होंने आखरझांपी का 120 घंटे का अध्ययन पूर्ण कर लिया था, ऐसे शिक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मलित हुए।
उल्लेखनीय है कि महापरीक्षा अभियान के अंतर्गत 70 वर्षीय श्री रेवचन बोरकर ने प्राथमिक शाला गोगांव ने अपूर्व उत्साह के साथ उम्र को धता दिखाते हुए परीक्षा दी। वहीं अमलीडीह वार्ड में श्री बुधारू राम के साथ उनकी छह बहुओं श्रीमती स्वाती, श्रीमती हिना, श्रीमती तारिणी, श्रीमती राधिका, श्रीमती पार्वती और श्रीमती दुर्गेश्वरी परीक्ष में शामिल होकर अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।
परीक्षा अभियान में शिक्षार्थियों का हौसला बढाने के लिए एस.सी.ई.आर.टी के सहायक संचालक डॉ. योगेश शिवहरे तथा राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण छत्तीसगढ़ के सहायक संचालक श्री प्रशांत पाण्डेय ने शासकीय प्राथमिक शाला गोगांव का औचक निरीक्षण किया तथा शिक्षार्थियों का उत्साह बढ़ाया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मयंक चतुर्वेदी एव जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक नारायण बंजारे के नेतृत्व में आहूत महापरीक्षा अभियान के तहत परीक्षा को सफल बनाने में विकासखंड शिक्षा अधिकारी धरसींवा श्री संजयपुरी गोस्वामी, तिल्दा श्री बी आर. देवांगन, आरंग डेजी ईरानी, अभनपुर श्री मिखाईल मिज एवं संबंधित संकुल स्रोत समन्वयक एवं प्रधानपाठको का विशेष सहयोग रहा।
जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर की जिला परियोजना अधिकारी डॉ कामिनी बावनकर, सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री चुन्नीलाल शर्मा, श्रीमती मंजुला वर्मा, श्री नरेश नेताम, श्री ललित शर्मा, श्रीमती मोनिका सोनी,श्री लोकश वर्मा, श्री चद्रिका प्रसाद वर्मा, श्री अलंकार परिहार, श्री पवन गुरूपंच ने अपने-अपने क्षेत्रों के परीक्षा केन्द्रों में निरीक्षण कर महापरीक्षा अभियान को सफल बनाने में योगदान दिया।