छत्तीसगढ़

7 पंचायतों के चौपाल में मिले 2345 आवेदन

अम्बिकापुर 30 मार्च 2022/ कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में जिले के सभी विकासखंडों के चिन्हांकित ग्राम पंचायतों में जन समाधान चौपाल लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को 7 जनपद के 1-1 पंचायत में जन समाधान चौपाल आयोजित की गई जिसमें ग्रामीणों के द्वारा 2345 आवेदन दिए। अम्बिकापुर जनपद के ग्राम पंचायत मेण्ड्रकला चौपाल में किसानों को किसान किताब का भी वितरण किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर जनपद के मेंड्राकला में 231 आवेदन, सीतापुर जनपद के ग्राम पंचायत केरजु में 503 आवेदन, बतौली विकासखंड के सेदम पंचायत में 382 आवेदन, लखनपुर जनपद के अंधला पंचायत में 240 आवेदन, लुण्ड्रा जनपद के बकना कला पंचायत में 275 आवेदन, मैनपाट जनपद के खड़गवां पंचायत में 601 तथा उदयपुर जनपद के ग्राम महेशपुर में 113 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों में अधिकांश का निराकरण किया गया तथा शेष आवेदन पत्रों को संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण के लिए भेजा जाएगा।
ज्ञातव्य है कि जन समाधान चौपाल में चिन्हांकित स्थान पर सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी चौपाल लगाकर बैठते हैं। जन समाधान चौपाल में आम जनता अपनी मांग, शिकायत या सुझाव संबंधी आवेदन लेकर आते हैं। संबंधित विभाग के द्वारा परीक्षण के पश्चात आवेदन का तत्काल निराकरण किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *