छत्तीसगढ़

12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के कोविड-19 टीकाकरण में मुंगेली जिले राज्य में प्रथम

मुंगेली 31 मार्च 2022// मुंगेली जिले को 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के कोविड-19 टीकाकरण करने के मामले में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। कलेक्टर श्री अजीत वसंत के सफल मार्गदर्शन मुंगेली जिले को यह स्थान प्राप्त हुआ है। राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा 28 मार्च को जारी आकडो के मुताबिक 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के कोविड-19 टीकाकरण की सूची में मुंगेली जिला प्रथम स्थान पर है। जिले को 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 39 हजार 127 बच्चों को टीकाकरण करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें में 28 मार्च तक 24 हजार 596 बच्चों को टीकाकृत किया जा चुका है, जो कि लक्ष्य का 63 प्रतिशत है। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने जिले के इस उपलब्धि पर प्रशंसा जाहिर की है और शेष बचे हुए शत्-प्रतिशत बच्चों का भी टीकाकरण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है। कलेक्टर श्री वसंत ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु कोविड-19 का टीका आवश्यक है। उन्होने कोविड-19 टीका लगवाकर स्वयं की, परिवार की और समाज की सुरक्षा में भागीदारी बनने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु कोविड-19 टीकाकरण का संचालन नियमित रूप से किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *