छत्तीसगढ़

रामायण मण्डलियोें को प्रोत्साहित करने के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिता 02 अप्रैल को

मुंगेली, 31 मार्च 2022// कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक मानचित्र में रामायण मण्डली का प्रमुख स्थान है। इस हेतु रामायण मण्डलियोें को प्रोत्साहित करने के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 02 अप्रैल को सुबह 11 बजे से जिला मुख्यालय के पुराना बस स्टैण्ड स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल सभागृह में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी राज्य स्तर पर आयोजित रामायण मण्डली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कलेक्टर श्री वसंत ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। उन्होंने प्रतियोगिता के लिए जिला पंचायत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसी तरह सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस विभाग, मंचस्थ कार्यक्रम, स्मृति चिन्ह आदि के लिए शिक्षा विभाग, मंच निर्माण, साउण्ड सिस्टम, मंच में बैकग्राउण्ड फ्लैक्स आदि के लिए लोक निर्माण विभाग तथा विद्युत यांत्रिकी विभाग, चिकित्सा व्यवस्था हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजयी प्रतिभागियों को लाने ले जाने हेतु आदिम जाति कल्याण विभाग को दायित्व सौंपा है। इसी क्रम में उन्होंने भोजन एवं जलपान व्यवस्था हेतु खाद्य विभाग, विद्युत व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु विद्युत विभाग, पुष्प गुच्छ एवं माला आदि के लिए उद्यान विभाग, प्रचार-प्रसार हेतु जनसम्पर्क विभाग, विकासखण्ड स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को जिला स्तर में आयोजित प्रतियोगिता के लिए सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा साफ-सफाई, पेयजल आदि के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुंगेली को दायित्व सौंपा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *