छत्तीसगढ़

कृषि और वन विभाग द्वारा संचालित योजना अंतर्गत हितग्राहियों को किया गया राशि का भुगतान

जगदलपुर, 31 मार्च 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा आज वन एवं कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत राशि का भुगतान सीधे बैंक खाते में अंतरण के माध्यम से किया गया। मुख्यमंत्री श्री बघेल के रायपुर में उनके निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण तोकापाल अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय परिसर में किया गया। इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री एसआर निषाद, स्थानीय विधायक श्री राजमन बेंजाम, कमिश्नर श्री श्याम धावड़े, पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरराज पी, वन मंडलाधिकारी श्री डीपी साहू, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, अनुविभागीय दण्डाधिकारी सुश्री आस्था राजपूत सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
इसके तहत बस्तर जिले में वर्ष  2020-21 में समर्थन मूल्य में समितियों के माध्यम से धान बेचने वाले 29031 किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चैथी किस्त के रुप में 19 करोड़ 92 लाख 22 हजार रुपए का भुगतान किया गया। इसके साथ ही गोधन न्याय योजना के तहत गोबर संग्राहक और खाद निर्माण करने वाले स्वसहायता समूह की सदस्यों को भी राशि का भुगतान किया गया। बताया गया कि बस्तर जिले में 19802 गोबर संग्राहकों से लगभग 1 लाख 13 हजार क्विंटल गोबर की खरीदी करते हुए 2 करोड़ 26 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है। इस गोबर से वर्मी कंपोस्ट और सुपर कम्पोस्ट तैयार करने वाली स्व सहायता समूह के सदस्यों को 92 लाख रुपए से अधिक भुगतान किया गया है। इसके साथ ही इस अवसर पर जिले के 5806 भूमिहीन मजदूरों को राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत 1 करोड़ 16 लाख 12 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर वन विभाग द्वारा संचालित शहीद महेन्द्र कर्मा बीमा योजना के तहत 18 हितग्राहियों को 26 लाख 45 हजार रुपए, लघु वनोपज संघ संचालित बीमा योजना के तहत 25 हितग्राहियों को तीन लाख रुपए, व्यवसायिक एवं गैर व्यवसायिक योजना के तहत 16 विद्यार्थियों को 89 हजार रुपए, मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत 18 विद्यार्थियों को 54 हजार रुपए, प्रतिभाशाली छात्रवृत्ति योजना के तहत 59 विद्यार्थियों को 14 लाख 75 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई।
अनुविभागीय दण्डाधिकारी न्यायालय का किया गया शुभारंभ
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने अनुविभागीय दंडाधिकारी न्यायालय का शुभारंभ फीता काटकर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *