छत्तीसगढ़

मतदान दल के अधिकारियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 5 एवं 6 अप्रैल को

राजनांदगांव 31 मार्च 2022। छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा उप निर्वाचन 2022 के संपादन के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मतदान दल के अधिकारियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 5 एवं 6 अप्रैल को महंत सर्वेश्वर दास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (स्वामी आत्मानंद अंगे्रजी माध्यम विद्यालय) राजनांदगांव और ठाकुर प्यारेलाल उच्चतर माध्यमिक शाला राजनांदगांव में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक दिया जाएगा। 5 अप्रैल 2022 को महंत सर्वेश्वर दास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (स्वामी आत्मानंद अंगे्रजी माध्यम विद्यालय) राजनांदगांव में प्रशिक्षण में शामिल दल क्रमांक 1 से 100 तक और ठाकुर प्यारेलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव में प्रशिक्षण में शामिल दल क्रमांक 101 से 200 तक को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी तरह 6 अप्रैल 2022 को महंत सर्वेश्वर दास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (स्वामी आत्मानंद अंगे्रजी माध्यम विद्यालय) राजनांदगांव में प्रशिक्षण में शामिल दल क्रमांक 201 से 289 तथा संगवारी मतदान दल को और ठाकुर प्यारेलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव में सभी रिजर्व दल को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मतदान दल में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी अपने आदेश की छायाप्रति के साथ संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र में निर्धारित समय से आधा घंटे पूर्व सुबह 10.30 बजे उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे तथा प्रशिक्षण में अपना पासपोर्ट साईज का 2 फोटो अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण अधिकारी को प्रस्तुत करने कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *