महासमुंद 31 मार्च 2022/ आयुक्त खाद्य सुरक्षा, खाद्य एवं औषधि प्रशासन के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सह अभिहित अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन श्री भागवत जायसवाल के निर्देश पर समाचार पत्रों के माध्यम से शिविर का प्रचार-प्रसार कर पुराना जिला अस्पताल परिसर में 10 एवं 11 मार्च को खाद्य अनुज्ञप्ति एवं पंजीयन हेतु शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्रमशः 27 एवं 66 आवेदन प्राप्त हुए। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद के पुराना कार्यालय परिसर में 21 मार्च को खाद्य अनुज्ञप्ति एवं पंजीयन के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 90 आवेदन प्राप्त हुए। 22 मार्च को सांस्कृतिक भवन, पिथौरा में खाद्य अनुज्ञप्ति एवं पंजीयन हेतु शिविर का आयोजन किया गया। जहां 90 आवेदन प्राप्त हुए। इसी क्रम में 24 मार्च को नगर पालिका टाउन हॉल झिलमिला सरायपाली में खाद्य अनुज्ञप्ति एवं पंजीयन हेतु शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 180 आवेदन प्राप्त हुए।
बसना के कृषि उपज मंडी हॉल में 25 मार्च को खाद्य अनुज्ञप्ति एवं पंजीयन के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 127 आवेदन प्राप्त हुए। इस प्रकार महासमुन्द जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित खाद्य अनुज्ञप्ति एवं पंजीयन शिविर में कुल 580 आवेदन प्राप्त हुए।
महासमुन्द जिले के अन्तर्गत जिन खाद्य कारोबारकर्ता ( किराना के समस्त थोक व फुटकर व्यापारी, चाट गुपचुप, अन्य खाद्य ठेला वाले, सब्जी-फल विक्रेता, हॉटल, रेस्टोरेंट ढ़ाबा, केंटीन, उचित मूल्य की दुकान, विभिन्न खाद्य निर्माता, राइस मिल, रेडी टू ईट, मध्यान्ह भोजन, पीडीएस के राशन दुकान, मेडिकल दुकान संचालक आदि सभी खाद्य विक्रेता एवं निर्माता, आदि) के द्वारा ऑनलाईन FoSCoS.gov.in नहीं किया गया है। वे कार्यालय उपसंचालक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, पुराना जिला अस्पताल परिसर में प्रतिदिन कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर खाद्य अनुज्ञप्ति, पंजीयन प्रमाण पत्र के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
उक्त खाद्य अनुज्ञप्ति, पंजीयन शिविर में श्रीमती नीलम ठाकुर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती ज्योति भानु खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं श्री शंखनाद भोई, खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। जिले के सभी नगर पालिका, नगर पंचायत एवं स्थानीय व्यापारिक संगठनों के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया।