धमतरी 31 मार्च 2022/ जीवन में कई ऐसे भी क्षण आते हैं, जो हंसते-खिलखिलाते परिवारों पर दुःख का पहाड़ टूट जाता है। कमाउ मुखिया की असामयिक मृत्यु हो जाने से पूरा परिवार किस कदर बिखर जाता है, यह बात किसी से छिपी नहीं है। लेकिन ऐसे ही प्रतिकूल दौर में कोई पालनहार बनकर सामने आता है तो जीवन की किताब के बिखरे हुए पन्नों को समेटने का जरिया बन जाता है। नगरी विकासखण्ड के ग्राम चुरियारापारा में निवासरत नेताम परिवार के मुखिया की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने से परिवार के सामने रोजी-रोटी की विकट समस्या आन खड़ी थी, ऐसे में छत्तीसगढ़ शासन की शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना ने इस परिवार को सहारा दिया और सच्चे पालनहार होने की भूमिका निभाई।
नगरी के चुरियारापारा निवासी श्री तोरण सिंह नेताम लघु वनोपज का संग्रहण कर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। इस काम में उनकी पत्नी श्रीमती धनेश्वरी और बच्चे भी मदद किया करते थे। श्रीमती धनेश्वरी बाई ने बताया कि बड़ी बेटी की शादी तय हो जाने पर कार्ड बांटने के लिए 22 जून 2021 को वे किसी दूसरे गांव जा रहे थे, वहीं पेट्रोल पम्प के पास अचानक सड़क दुर्घटना में वे बुरी तरह से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें रायपुर के डी.के मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल भेजा गया, जहां पर इलाज के दौरान सात जुलाई 2021 को उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि परिवार के कमाउ मुखिया की असामयिक मौत हो जाने से पूरा परिवार बिखर सा गया। वहीं तीन छोटे बच्चों की जिम्मेदारी भी उन पर आ गई। आर्थिक स्थिति दिन ब दिन बदतर होती चली गई। जैसे तैसे दो जून की रोटी का इंतजाम ही हो पाता था। श्रीमती धनेश्वरी ने बताया कि तभी वन विभाग के जरिए शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना के बारे में पता चला और इसके लिए उन्होंने अर्जी लगा दी। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेश भर के तेंदूपत्ता संग्राहकों की उक्त बीमा योजना की राशि का अंतरण वर्चुअली किया, जिसमें श्रीमती धनेश्वरी के खाते में भी चार लाख रूपए आज जमा हो गए। इस अवसर कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने मुख्यमंत्री की तरफ से प्रतीकात्मक रूप से राशि भेंट की। श्रीमती नेताम ने बताया कि चार लाख रूपए की राशि उनके परिवार को सहारा देने के लिए बहुत बड़ी रकम है और अब बच्चों के भविष्य को लेकर कोई संशय नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह योजना उनके और परिवार के लिए पालनहार साबित हुई है। कभी सोचा भी नहीं था कि इतनी बड़ी आर्थिक मदद उनके परिवार को कभी मिल सकती है।
उल्लेखनीय है कि शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना का शुभारम्भ 05 अगस्त 2020 को हुआ था। इसके अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्राहकों की सामान्य मृत्यु होने पर दो लाख रूपए और आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर चार लाख रूपए का प्रावधान छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किया गया है। उक्त योजना के तहत जिले के 15 हितग्राहियों को कुल 26.90 लाख रूपए की राशि उनके बैंक खातों में आज अंतरित की गई है।
ऽ ताराशंकर सिन्हा
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2022/03/1-1-1-1210x642.jpg)