छत्तीसगढ़

वित्तीय शक्ति बढ़ने से विकास कार्यो मे आएगी तेजी-डॉ तिर्की

समाचार

मुख्यमंत्री की घोषणा से नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों में हर्ष,जताया आभार

अम्बिकापुर 31 मार्च / नगर निगम अम्बिकापुर के महापौर डॉ अजय तिर्की ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों के वित्तीय शक्तियों में दोगुना बढ़ोत्तरी की घोषण पर हर्ष व्यक्त कड़ते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री के इस महत्वपूर्ण घोषणा से नगरीय निकायों में विकास के कार्यो में तेजी आएगी। वार्डो में ज्यादा विकास के कार्य होंगे जिससे लोगो की उम्मीदों पर खरा उतरने में सहायक सिद्द होगी। डॉ तिर्की ने मुख्यमंत्री द्वारा मानदेय बढ़ाने की स्वागत करते हुए नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों को प्रोत्साहित करने वाला बताया । उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के इस घोषणा के लिए निगम के सभी जनप्रतिनिधियों की ओर से उन्हें आभार प्रकट कर हृदय से धन्यवाद दिया है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को एक वर्चुलल कार्यक्रम में स्थानीय स्वशासन को सशक्त करने की अवधारणा को पूरा करने के लिए सभी नगरीय निकायों के सभी पदाधिकारियों की वर्तमान वित्तीय शक्तियों को दोगुना करने की घोषणा की है। इसके साथ ही नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों को बेहतर विकास कार्य करने की मंशानुरूप प्रदेश के सभी महापौर, सभापति, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी पार्षदों के मानदेय को भी दोगुना और महापौर, अध्यक्ष तथा पार्षद निधि को डेढ़ गुना करने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *