गौरेला पेंड्रा मरवाही, 1 अपै्रल 2022/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार डिप्टी कलेक्टर श्री देव सिंह उइके ने नगर पंचायत गौरेला के विभिन्न वार्डांे मे चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होने मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा सड़क निर्माण से संम्बद्ध इंजीनियर को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। श्री उइके द्वारा पौनी पसारी योजना अंतर्गत चबूतरा निर्माण कार्य, अंबेडकर नगर बी.टी. रोड निर्माण कायर्, राजेन्द्र के घर से रब्बी के घर तक बी.टी. रोड निर्माण कार्य, मोती मनमानी के घर से विष्णु जयसवाल के घर तक बी.टी रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत गौरेला श्री विष्णु प्रसाद यादव, उपअभियंता नगर पंचायत गौरेला श्रीमती भगवती कंवर उपस्थित थे।