छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय में सेवानिवृतों को दी गई विदाई

दुर्ग 01 अप्रेल 2022/डॉ. सुशोवन राय प्राध्यापक एवं छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के प्रथम अध्यक्ष, श्री बी.एल. साहू सहायक वित्त अधिकारी एवं कृषि विज्ञान केंद्र, अंजोरा श्री जफरुद्दीन पठान के सेवानिवृत्त होने पर विश्वविद्यालय के कुलपति डाँ. एन.पी.दक्षिणकर ,कुलसचिव डाँ.आर के.सोनवाने , अधिष्ठाता डॉ.एस.के. तिवारी, निदेशक शिक्षण डॉ.एस.पी. इंगोले, निदेशक विस्तार शिक्षा डॉ. आर.पी. तिवारी, निदेशक अनुसंधान डॉ. ओ.पी. मिश्रा, डॉक्टर सुधीर उपरित प्राध्यापक, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ.संजय शाक्य, निदेशक जैव प्रौद्योगिकी डॉ.आर.सी. घोष ,निदेशक पंचगव्य अनुसंधान संस्थान डॉ.के.एम.कोले, निदेशक वन्य प्राणी संस्थान डॉ.एस.एल.अली, उपकुलसचिव डॉ.एम.के. गेंदले, कुलपति जी के निजी सहायक श्री संजीव जैन, विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ.दिलीप चौधरी एवं पशुचिकित्सा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं विश्वविद्यालय के कर्मचारी गणों ने उनके अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण होने तथा सेवानिवृत्त होने पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की । इस अवसर पर इन्हें साल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं अवकाश नकदीकरण राशि का चेक भी प्रदान किया गया। डॉ.सुशोवन राय एवं श्री बी.एल.साहू के उल्लेखनीय कार्य सदैव स्मरणीय रहेंगे । इन्होंने लंबी अवधि तक अपनी सेवाएं एवं विश्वविद्यालय के कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है इनका आदर्श एवं व्यवहार अनुकरणीय है डॉ. सुशोवन रॉय ने शिक्षा, अनुसंधान एवं विस्तार गतिविधियों में अपना भूतपूर्व योगदान दिया है। डॉ. सुशोवन रॉय निदेशक वाइल्डलाइफ, डीन वेटनरी कॉलेज त्रिपुरा, इंडियन सोसायटी ऑफ वेटरनरी मेडिसिन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं। पूरे राज्य में विख्यात वेटनरी क्लीनीसियन रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ.रैना दोनोरिया एवं आभार प्रदर्शन डॉ. सुभाष वर्मा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *