रायगढ़, 1 अप्रैल 2022/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कल ग्राम-जोतपुर तहसील बरमकेला के खनिज डोलोमाईट उत्खनी पट्टेधारी मेसर्स अग्रसेन माइंस एण्ड मिनरल्स पार्टनर श्री सुभाष जिंदल, श्री अशोक अग्रवाल एवं श्री नीरज अग्रवाल को संयुक्त रूप से 4 स्टार रेटिंग का प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इस मौके पर उप संचालक खनिज श्री बी.के.चंद्राकर, सहायक खनि अधिकारी श्री ए.बारीक एवं श्री सुनील शर्मा उपस्थित थे। मालूम हो कि इंडियन ब्यूरो ऑफ माईन्स की तर्ज पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सांईटिफिक रूप से माइनिंग (खनन)करने वाले खदानों को 5 स्टार, 4 स्टार एवं 3 स्टार का रेटिंग किया जाता है। स्टार रेटिंग हेतु कुल 14 पट्टेदार फर्म आशीष गोयल डोलोमाईट खनिज ग्राम कटंगपाली, एन्टी इंटरप्राईजेस क्वार्टजाईट खनिज ग्राम टीपाखोल को चुना गया है। जिसको प्रमाण-पत्र छ.ग.शासन द्वारा दिया जाएगा। 4 स्टार हेतु अग्रसेन माईंस एवं मिनरल्स डोलोमाईट उत्खनि पट्टा हेतु चुना गया है। 4 स्टार एवं 3 स्टार हेतु प्रमाण-पत्र जिला कलेक्टर द्वारा प्रदान किया जाता है।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2022/04/15-1210x642.jpg)