रायगढ़, 1 अप्रैल 2022/ अल्पसंख्यक कल्याण समिति की त्रैमासिक बैठक आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी। बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय को शासन के विभिन्न विभागों से प्राप्त होने वाली लाभ एवं योजनाओं की जानकारी दी गयी। जिसमें अल्पसंख्यक कल्याण समिति रायगढ़ के सदस्यों द्वारा विभागों से प्राप्त होने वाले योजना रोजगार प्रशिक्षण, कब्रिस्तान निर्माण, छात्रवृत्ति योजना, उर्दू शिक्षा योजना, कन्या विवाह योजना, ऋण प्रदाय योजना, मुस्लिम समाज हेतु भवन, गरीबी रेखा कार्ड, श्रम कार्ड एवं नि:शुल्क इलाज कराये जाने हेतु मांग की गयी है। बैठक में स्थानीय वार्ड स्तर पर हो रही समस्याओं पर चर्चा की गयी। अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी ने आगामी बैठक में संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को सम्मिलित होने तथा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी मंगाये जाने हेतु निर्देश दिए।
बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री अविनाश श्रीवास, सहायक संचालक शिक्षा सुश्री तरसिला एक्का, पशु चिकित्सक डॉ.एस.के.सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री.टी.के.जाटवर, जिला रोजगार अधिकारी श्री आर.जे.राम, लीड बैंक अधिकारी श्री अमीनाथ महली, प्रभारी कार्यपालन अधिकारी अंत्यावसायी श्री मनोज कुमार भगत, सहायक संचालक उद्योग श्रीमती अंजू नायक, उर्दू इंचार्ज रायगढ़ कु.तरन्नुम खान, अल्पसंख्यक कल्याण समिति के सदस्य में श्री शेख ताजीम, श्रीमती सुषमा कुजूर, श्री उमेश कुमार तिर्की एवं श्री सुनील आनंद उपस्थित रहे।