जांजगीर चांपा ,अप्रेल,2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज एक दिवसीय प्रवास पर जांजगीर चांपा जिले की नगरपालिका सक्ति पहुंचे। सक्ति के पं. दीनदयाल स्टेडियम बुधवारी बाज़ार ग्राउंड में बने हेलिपैड में मुख्यमंत्री श्री बघेल के आगमन पर विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड़, विधायक श्री रामकुमार यादव, शाकम्बरी बोर्ड के अध्यक्ष श्री राम कुमार पटेल, कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला और पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दौरान बड़ी संख्या में आमजन भी हेलिपैड में मौजूद रहे और मुख्यमंत्री श्री बघेल का आत्मीय स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री बघेल कचहरी चौक में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां जनप्रतिनिधियों व शहरवासियों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल का स्वागत बुके और फूलमालाओं से किया।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री बघेल कचहरी चौक में आयोजित स्व. बिसाहू दास महंत जी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए।