छत्तीसगढ़

मतदान दिवस पर उपयोग में आने वाली ईव्हीएम मशीनों का कमीशनिंग किया गया

  • कलेक्टर ने कमीशनिंग कार्य का किया मुआयना
    राजनांदगांव , अप्रैल 2022। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने बीज निगम कार्यालय पहुंचकर ईव्हीएम मशीनों का कमीशनिंग कार्य का मुआयना किया। कमीशनिंग कार्य में लगे अधिकारियों को उन्होंने आवश्यक सुझाव व मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य के अबाधित एवं सुचारू रूप से संपादन के लिए कमीशनिंग कार्य का पूर्ण गुणवत्तापूर्वक किया जाना आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को कमीशनिंग के दौरान उचित ढंग से सिलिंग करने कहा। खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-73 उप निर्वाचन के अंतर्गत 12 अप्रैल को मतदान कार्य किया जाएगा। इसके लिए उपयोग में आने वाली ईव्हीएम मशीनों का कमीशनिंग कार्य बीज निगम कार्यालय राजनांदगांव में किया गया। इनमें बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट मशीन का कमीशनिंग किया गया। उल्लेखनीय है कि खैरागढ़ विधानसभा में 291 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। निर्धारित मतदान केन्द्र के साथ ही 10 प्रतिशत आरक्षित रखते हुए कमीशनिंग किया गया है। इन मशीनों का उपयोग 12 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस पर किया जाएगा। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री लोकेश चंद्राकर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय उपस्थित थीं।
    अतिरिक्त मतदान दल और डाक मतपत्र के लिए नियुक्त अधिकारियों का प्रशिक्षण 2 अप्रैल को
    राजनांदगांव 01 अप्रैल 2022। छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा उप निर्वाचन 2022 के संपादन के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में 2 अप्र्रैल को अतिरिक्त मतदान दल के अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण सुबह 11 बजे से तथा डाक मतपत्र के लिए नियुक्त अधिकारियों को प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *