दुर्ग 2 अप्रैल 2022/ आज एडीएम नुपर राशि पन्ना ने आयुक्त हरेश मंडावी के साथ पानी टंकी एवं इंटकवेल का निरीक्षण किया गया साथ ही वार्डो में जाकर लोगो से पूछताछ की गई पानी की समस्या कही नही पाई गयी। नगर पालिक निगम दुर्ग क्षेत्र के समस्त वार्डो में 1 अप्रेल से पेयजल व्यवस्था को सुचारू रूप से क्रियान्वित कर दिया गया है एवं दुर्ग शहर के समस्त वार्डो में पेयजल सप्लाई सामान्य हो गई है।एवं आने वाले ग्रीष्म ऋतु ( गर्मी के मौसम में ) भी शटडाउन की किसी भी प्रकार की नौबत नही आएगी इस प्रकार से पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है।वर्तमान में पटरीपार क्षेत्र में पानी की समस्या बार बार आ रही थी उसके निराकरण के लिए 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट से पानी की नई टँकी हनुमान नगर ट्रांसपोर्ट नगर व शक्ति नगर पुरानी टंकी को पर्याप्त भरकर समस्या का निराकरण कर दिया गया है,जिससे लगभग 50,000 आबादी लाभविन्त होगी।साथ ही साथ मिशन अमृत के तहत पुरानी गंज मंडी के पीछे नवनिर्मित टंकी से भी शीध्र ही जलप्रदाय करने की दिशा में कार्य निरन्तर जारी है जिसका कनेक्शन भी इस शट डाउन के दौरान किया जा चुका है। जिससे वार्ड नंबर 37,38,39,40,41,42 शहर की बहुत बड़ी आबादी इससे लाभाविन्त होगी।यह टंकी निगम क्षेत्र की सबसे बड़ी टंकी है,जिसकी छमता 34 लाख लीटर है जिसकी लगभग 1 लाख की आबादी शहर के मध्य स्थित है को लाभ प्राप्त होगा। शटडाउन के दौरान ट्रांसफार्मर के बंद पड़े पैनल को चेंज करने का कार्य किया गया है जिससे पूरे ग्रीष्म ऋतु में एवं आने वाले समय मे ट्रांसफार्मर से संबंधित कोई समस्या नही होगी।तट संबंध में आयुक्त हरेश मंडावी द्वारा पेयजल व्यवस्था से जुड़े समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित कर आने वाले ग्रीष्म ऋतु में पेयजल व्यवस्था किसी भी प्रकार बाधित न हो इस संबंध में शख्त हिदायत दी गई।पेयजल व्यवस्था से जुड़े समस्त अधिकारियों,कर्मचारी भी लगातार पेयजल सुचारू रूप से हो निरन्तर कार्य कर रहे है।
संबंधित खबरें
राज्यपाल श्री डेका से श्री आरिफ मोहम्मद खान ने की सौजन्य मुलाकात
रायपुर, 25 दिसंबर 2024/राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहां राजभवन में केरल के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान ने सौजन्य भेंट की। राज्यपाल श्री डेका ने श्री खान को स्मृति चिन्ह और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। केरल के राज्यपाल ने भी स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर राज्यपाल श्री डेका को […]
कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की समीक्षा बैठक
सभी स्कूलों में उमंग और उत्साह से शाला प्रवेश उत्सव मनाने के दिए निर्देश बीजापुर 25 जून 2024/sns/- जिला कार्यालय के इन्द्रावती सभाकक्ष में कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने सभी विभागों की साप्ताहिक समय-सीमा की समीक्षा बैठक ली। जिसमें शाला प्रवेश उत्सव, तेन्दूपत्ता संग्राहकों को पारिश्रमिक राशि का नगद भुगतान, वार्ड परिसीमन, नियद नेल्लानार योजना […]
Chhattisgarh will become an organic state: Mr. Bhupesh Baghel
Branding of Chhattisgarh as a Green State to be ensured Chief Minister emphasized on making Chhattisgarh’s economy green strong and sustainable Chhattisgarh is the first state in the country to constitute Green Council First meeting of Chhattisgarh Green Council held under the chairmanship of Chief Minister Re-generative development is a more progressive concept, said Chief […]