रायगढ़, 4 अप्रैल 2022/ छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग के दिशा-निर्देशन में आज सांस्कृतिक भवन ऑडिटोरियम पंजरी प्लांट, रायगढ़ में जिला स्तरीय रामायण मण्डली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विकासखण्ड स्तरीय विजेता मंडलियां शामिल हुई। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विकासखण्ड तमनार के कचकोबा की श्री रामचंद्र मानस मण्डली विजेता बनी। उन्हें पुरस्कार स्वरूप 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। विजेता टीम 8 से 10 अप्रैल तक शिवरीनारायण में आयोजित राज्य स्तरीय रामायण मण्डली प्रतियोगिता में रायगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित रहे। इस मौके पर बीज निगम के सदस्य श्री दिलीप पाण्डेय भी मौजूद रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पटेल ने रामायण मण्डली के कलाकारों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की ग्रामीण लोक संस्कृति के संरक्षण व प्रोत्साहन की अभिनव पहल है। गांव-गांव में मानस मंडलियां विभिन्न आयोजनों में रामायण का पाठ करती है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से उन्हें एक व्यापक मंच प्राप्त हुआ है। बीज निगम के सदस्य श्री दिलीप पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि रामायण का पाठ हमारी लोक संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है, इसे आयोजन के माध्यम से गांव से लेकर पूरे प्रदेश तक मानस मंडलियों द्वारा रामायण पाठ को नयी ऊर्जा मिली है। साथ ही मानस मण्डली के लोक गायकों व वादकों को भी बढ़ावा मिल रहा है। कार्यक्रम के अंत में सहायक आयुक्त श्री अविनाश श्रीवास ने आभार प्रदर्शन किया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य श्री राजेश डेनियल द्वारा किया गया।
ज्ञातव्य है कि जनपद पंचायत स्तरीय रामायण मण्डली विजेताओं को जिला स्तरीय रामायण मण्डली प्रतियोगिता में शामिल किया गया है। जिसके तहत जिला स्तरीय मानस मंडली प्रतियोगिता में जिले की 9 मानस मंडलियोंं ने भाग लिया। निर्णायक मंडल में श्री सुशील सिंह, श्री नवरतन बिंझवार एवं श्री टी.पी.पाढ़ी शामिल थे। साथ ही श्री उग्रसेन पटेल व श्री भोजराम पटेल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मंडलियों के प्रदर्शन को प्रस्तुतीकरण, मौलिकता, वाद्य यंत्र व वेशभूषा इन चार बिन्दुओं पर आंका गया। जिसमें विकासखण्ड तमनार अंतर्गत श्री रामचंद्र मानस मण्डली कचकोबा सर्वाधिक अंक प्राप्त करते हुए विजेता बने। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पुसौर विकासखण्ड के मारूती मानस मण्डली सरवानी बरपाली द्वितीय तथा सारंगढ़ विकासखण्ड के सारंगढ़ के मोहन मानस मण्डली झरपडीह तृतीय स्थान पर रहे। अन्य विकासखण्डों में से इनमें विकासखण्ड रायगढ़ अंतर्गत अखण्ड रामायण मण्डली लेबड़ा, बरमकेला के मानस मर्यादा मंच बार, खरसिया के श्री रामायण मानस मण्डली नवापारा पश्चिम, घरघोड़ा के सजे मईया के दरबार रामायण मण्डली, ग्राम पंचायत कंचनपुर, लैलूंगा के मानस मण्डली कटकलिया एवं जनपद पंचायत धरमजयगढ़ अंतर्गत श्री सांई मानस मण्डली लिप्ती शामिल रहे।