राजनांदगांव 04 अप्रैल 2022। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने विकासखंड क्षेत्र क्रमांक 73 खैरागढ़ उप निर्वाचन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर सभी महत्वपूर्ण जानकारी लेने के साथ ही आवश्यक निर्देश एवं सुझाव दिए। बैठक में निर्वाचन कार्य के सफलतापूर्वक सम्पादन के लिए विभिन्न स्तर पर किए जा रहे दायित्वों की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली। बैठक में निर्वाचन के लिए नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण, कार्य सामग्री वितरण व सामग्री वापसी केन्द्र में की जा रही व्यवस्था, मतदान दलों के लिए वाहन व्यवस्था, मतदान केन्द्र पर मतदान दलों के ठहरने सहित उनके लिए जरूरी व्यवस्था पर चर्चा की गई।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने बैठक में वोटिंग की गिनती पश्चात ईवीएम मशीनों के सीलिंग कार्य को महत्वपूर्ण बताते हुए इसके लिए नियुक्त अधिकारियों को आवश्यक प्रशिक्षण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्वाचन के सभी पहलुओं को अबाधित रूप से सम्पन्न कराने के साथ ही आने वाली सम्भावित समस्याओं के संबंध में आवश्यक संवाद एवं समन्वय रखने और गम्भीरतापूर्वक कार्य करने कहा है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।