छत्तीसगढ़

गौठान पहुंच दिवस 7 एवं 8 अप्रैल को: गतिविधियों का अवलोकन करने कलेक्टर ने लगायी नोडल अधिकारियों की ड्यूटी

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 5 अप्रैल 2022/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले के सभी गौठानों में 7 एवं 8 अप्रैल को निर्धारित ’गौठान पहुंच दिवस’ के सफल आयोजन के लिए नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। नोडल अधिकारियों द्वारा राज्य सरकार के कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग के दिशा निर्देशों के अनुरूप गौठानों का भ्रमण कर वहॉ की गतिविधियों का अवलोकन करेंगें। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि गौठान दिवस में सभी ग्रामीण, शहरी एवं आवर्ती चराई का निरीक्षण किया जाए, गौठान में अधिकारियों का दल कम से कम 4-5 घंटे गौठान की गतिविधियों का अवलोकन एवं निरीक्षण कर गोठान समितियों, स्व-सहायता समूहों, चरवाहा एवं ग्रामवासियों से चर्चा उपरांत समस्याओं को चिन्हित कर सूचीबद्ध किया जाए, गौठान में चिन्हित की गई समस्याओं और उसके समाधान के लिए सुधारात्मक कार्यवाही किया जाए।
गौठान पहुंच दिवस’ के लिए नोडल अधिकारियों की इस प्रकार है-
जनपद पंचायत गौरेला के गौठान धनौली और करंगरा के लिए कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री शरद श्रीवास्तव, बेलपत और उमरखोही के लिए कार्यपालन अभियंता श्री आई.ए. सिद्दकी, जोगीसार और करगीखुर्द के लिए अनुविभागीय अधिकारी श्री व्ही. के. खरे, पीपरखुंटी और पतरकोनी के लिए नोडल अंत्यावसायी अधिकारी श्री संदीप विश्वास, देवरगांव और चुकतीपानी के लिए विकास विस्तार अधिकारी श्री डी. एस. दाऊ, लालपुर और गांगपुर के लिए जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अतुल परिहार, हर्री और बढावनडांड के लिए उप अभियंता श्री विजेन्द्र बलभद्रे, ठेंगाडांड और तरईगांव के लिए जिला मिशन प्रबंधक श्री डी. एस. सोनी (एनआरएलएम),बनझोरका और गिरवर के लिए प्रभारी उप संचालक कृषि श्री आर. के. सोनवानी,दौंजरा और हर्राटोला के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री मनोज राय, सधवानी और खोडरी के लिए विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री संजय वर्मा, नेवरीनवापारा और आमगांव के लिए उपअभियंता श्रीमति अस्मिता बंजारे, बस्ती और टीकरखुर्द कें लिए सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री के.एन. मिश्रा, पूटा और बगरा के लिए बी.आर.सी. गौरेला श्री संतोष सोनी, लमना और कोटमीखुर्द के लिए जिला विपणन अधिकारी श्री लोकेश देवांगन, गौरखेडा और ठाडपथरा के लिए वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्री टी. आर. दिनकर, आमाडोब और केंवची के लिए उप अभियंता जिला पंचायत (डीआरडीए) श्री राकेश गंधर्व, पकरिया और पडवनिया के लिए सहायक मत्स्य अधिकारी श्री ए.के. निगम, धनगवां और ललाती के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री प्रमोद पाठक, कोरजा और साल्हेघोरी के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी श्री आर. के. तिवारी, पण्डरीपानी और गोरखपुर के लिए नोडल अधिकारी रेशम विभाग श्री शंकर कश्यप, नेवसा और डुगरा के लिए अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री नरेन्द्र सरकार, डाहीबहरा और अंधियारखोह के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्री एम. के. जैन, सारबहरा और भदौरा के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेन्द्र गोल्डीलाल, झगराखांड और तेंदूमुडा के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. डुगेश्वर सिंह, शहर गौरेला एक और गौरेला दो के लिए सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री के रविकुमार की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह आवर्ती चराई पण्डरीपानी और चुकतीपानी के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी श्री आर.डी. जायसवाल, आवर्ती चराई जलेश्वर (तवांडबरा) और ठाडपथरा के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आकांक्षा राठौर, आवर्ती चराई साल्हेघोरी और रानीझाप के लिए जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी सुश्री दीपा सोमरावटे, आवर्ती चराई जरहापारा और नेवरी नवापारा के लिए जला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. श्रीयता कुरोठे और आवर्ती चराई बस्ती एवं करगीखुर्द के लिए परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री महेश चन्द्र की ड्यूटी लगाई गई है।
जनपद पंचायत पेण्ड्रा के गौठान कंोटगार और बम्हनी के लिए विकास विस्तार अधिकारी श्री शम्भूनाथ गुप्ता, घाटबहरा और घघरा के लिए तकनीकी सहायक श्री गिरवर साहू, मुरमुर और आमाडांड के लिए उप अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री शिवनाथ सिंह पैकरा, अड़भार और कुड़कई के लिए खण्ड समन्वय श्री सुरेन्द्र कुर्रे, गिरारी और सेवरा के लिए वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री एस. एस. आर्माे, नवागांव और पनकोटा के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एस. एन. साहू, बसंतपुर और जमडीखुर्द के लिए तक सहायक श्री विजेन्द्र नाथ दिवाकर, बारीउमराव और झाबर के लिए बी.आर.सी. पेण्ड्रा श्री प्रवीण श्रीवास, लाटा और सोनबचारवार के लिए महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र टी. आर. कश्यप, खरडी और पीथमपुर के लिए परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री मिलिंद द्विवेदी, जिल्दा और गोढ़ा के लिए तकनीकी सहायक श्री रामस्वरूप सोम, कुदरी और भाड़ी के लिए उप अभियंता श्री देवेन्द्र सिंह राजपूत, कंचनडीह और विशेषरा के लिए अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री पी. एल. पडवार, कोटमीकला और दमदम के लिए सहायक अभियंता गृह निर्माण मण्डल श्री आर. एस. कवर, देवरीकला और देवरीखुर्द के लिए जिला खेल अधिकारी श्रीमती एस. डेविड, तिलोरा और सकोला के लिए तकनीकी सहायक श्री निर्भय तिवारी, शहर पेण्ड्रा एक और पेण्ड्रा दो के लिए सहायक. परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री जी.पी. साहू की ड्यूटी लगाई गई हैै।
जनपद पंचायत मरवाही के गौठान गुल्लीडांड और पीपरडोल के लिए उप संचालक पशुधन डॉ. व्ही. के. पटेल, पण्डरी और करगीकला के लिए तकनीकी सहायक श्री हरकेश झुल्पे, खुरपा और धरहर के लिए सहायक खाद्य अधिकारी श्रीमति मंजुला सलाम, रूमगा और मटियाडांड के लिए अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यात्रिकी सेवा मरवाही श्री संजय जायसवाल, नाका और पथरा के लिए तकनीकी सहायक श्री समीर कुमार धु्र्रव, मड़ई और सेखवा के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. भुजेन्द्र सोनी, मगुरदा और सेमरदरी के लिए कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री आर. के. उराव, बंसीताल और मरवाही के लिए तकनीकी सहायक श्री चितरंजन सिंह मरकाम, मनौरा और धनौरा के लिए उप संचालक समाज कल्याण विभाग श्री सुनील मिश्रा, निमधा और दरमोहली के लिए सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री उत्तर कौशिक, डोंगरया और कोटखरा के लिए जिला कोषालय अधिकारी श्री जितेन्द्र श्रीवास, धनपुर और बंधौरी के लिए सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री वी.के. जोसफ, सचराटोला और रटगा के लिए कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री आर.सी. चारी, मड़वाही और बगडी के लिए तकनीकी सहायक श्री सौरभ साहू, अमेराटिकरा और बरगंवा के लिए उप अभियंता क्रेडा श्री विक्रम वर्मा, साल्हेकोटा और नरौर के लिए कार्यपालन अभियंता सीएसईबी श्री यू.के. सोनवानी, दर्री और गुम्माटोला के लिए श्रम पदाधिकारी श्री देवेन्द्र देवांगन, मेदुका और खंता के लिए परिवहन अधिकारी श्री विवेक सिन्हा, पडखुरी और पिपरिया के लिए जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम श्री व्ही. निगम, मालाडांड और बदरौडी के लिए अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन श्री जे.एल. एक्का, करहनी और धुम्माटोला के लिए तकनीकी सहायक श्री विजेन्द्र कुमार यादव, पोंडी और परासी के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्री संजय भारील, कटरा और उषाढ के लिए अनुविभागीय अधिकारी (पी.एम.जी.एस.वाई.) श्री अमित परिहार, टिकथी और बरौर के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्री अभिषेक तिग्गा, बगरार और कछार के लिए उप अभियंता गृह निर्माण मण्डल मो. आशिक खान, चनाडोंगरी और गुदुमदेवरी के लिए कार्यपालन अभियंता जल संसाधन श्री सी.एल. धाकड़, सिल्पहरी और लटकोनीखुर्द के लिए कार्यपालन अभियंता (पीएमजीएसवाई) श्री एम.डी. यादव, अण्डी और नगवाही के लिए उप अभियंता श्री सुखसागर सूर्यवंशी, कुम्हारी और चर्चेडी के लिए अभियंता श्री लव डोंगरे, मंझगवा और करसिंवा के लिए तकनीकी सहायक श्री कांता कुमार यादव, भस्कुरा और धोबहर के लिए तकनीकी सहायक श्री रविन्द्र कुमार सिंह, चंगेरी और पथरी के लिए समन्वयक (पीएमएवाई-जी) श्री अनीस मसीह, लरकेनी और बेलझिरिया के लिए चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराधा सोनी और लोहारी एवं सिवनी गौठान का निरीक्षण के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जावेद सिद्दीकी की ड्यूटी लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *