अम्बिकापुर 5 अप्रैल 2022/ कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिले में संचालित सभी गोठानां में आजीविका एवं अन्य गतिविधियों के बेहतर संचालन हेतु 6 अप्रैल को गोठान पहुंच दिवस पर प्रत्येक गोठान में जाकर जमीनी हकीकत से अवगत होने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि गोठान दिवस पर जिले के 250 गोठानों के निरीक्षण के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिस गोठान के निरीक्षण के दायित्व दिया गया है वहां अधिकारी जाकर एक-एक गतिविधि का अवलोकन करेंगे। गोठान समिति, समूह की महिलाएं, सरपंच एवं सचिव से बात कर गोठान संचालन के बारे में चर्चा कर कमियों को सूचीबद्ध करेंगे। इसके साथ ही गोठान में और क्या किया जा सकता है इस पर भी सुझाव लेंगे। उन्होंने कहा कि गोठान अवलोकन के अगले दिन प्राप्त जानकारियों एवं प्रतिक्रिया के आधार पर समीक्षा की जाएगी।
कलेक्टर ने जन समस्या चौपाल में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि राजस्व से संबंधित करीब 4 हजार आवेदनों में से 118 शिकायत के है। उन्होंने शिकायत से सम्बंधित आवेदनों को एक सप्ताह में तथा मांग से संबंधित शिकायतों को एक माह में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विकासखंड में चल रहे हैंडपम्प सुधार कार्य के सम्बंध में लोक स्वस्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि इरेजर पाइप एवं अन्य मशीनरी सामानों को जनपद कार्यालय परिसर में रखवाएं तथा जनपद सीईओ की देखरेख में गांव में हैंडपम्प सुधार के कार्य करायें। उन्होंने तेज गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए एसडीएम एवं तहसील कार्यालय में आगंतुकों के लिए पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणधीन भवनों एवं सड़कों की समीक्षा करते हुए अम्बिकापुर नवानगर तथा लुण्ड्रा धौरपुर मार्ग को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ट्रांजिट हॉस्टल और संयुक्त कार्यालय भवन को भी जल्द पूरा करने कहा।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह, नगर निगम आयुक्त श्री विजय दयाराम के, अपर कलेक्टर द्वय श्री एएल ध्रुव एवं श्रीमती तनुजा सलाम, सहायक कलेक्टर सुश्री श्वेता सुमन सहित एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागां के जिला अधिकारी उपस्थित थे।