10 से 49 वर्ष की बालिकाओं और महिलाओं के सिकलिंग, एनीमिया का किया जाएगा जांच एवं उपचार
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 6 अप्रैल 2022/जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत बालिकाओं एवं महिलाओं में घर गृहस्थी एवं खेती-बाड़ी की जिम्मेदारी की व्यस्तता और पौष्टिक खान-पान के प्रति जागरूकता मे कमी एवं सिकलिंग जैसी आनुवांशिक बीमारी के कारण एनीमिया की समस्या उत्पन्न हो जाती है। बालिकाओं एवं महिलाओं में इस तरह की समस्याओं की रोकथाम के लिए जिला स्तर पर ’दुलारी लक्ष्मी’ विशेष अभियान 12 अप्रैल 11 मई 2022 तक किया जाना है। इस अभियान के तहत 10 से 19 वर्ष की बालिकाओं और 20 से 49 वर्ष तक की महिलाओं के एनीमिया, सिकलिंग जांच एवं उपचार मितानिन, ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा सेक्टर प्रभारी, सेक्टर सुपरवाईजर के निरीक्षण में स्वास्थ्य केन्द्र और आंगनबाड़ी केन्द्रों में किया जाएगा। ’दुलारी लक्ष्मी विशेष अभियान’ के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महिला एवं वाल विकास और जिला शिक्षा अधिकारी सहित सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से कार्य किये जाने के निर्देश दिए है।