महासमुंद 6 अप्रैल 2022/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम भोरिंग में बन रहे नवनिर्मित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का पहुंचकर प्रशासनिक सह विद्यालय भवन, बालक छात्रावास, बालिका छात्रावास, पुस्तकालय, रसोई कक्ष, भोजनालय, प्राचार्य निवास, कर्मचारी आवास जायजा लिया और जरूरी और बुनियादी सुविधाएं देखी। इस दौरान आदिम जाति कल्याण के सहायक आयुक्त श्री एल.आर. कुर्रे, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री चंद्राकर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि प्रक्रियाधीन सभी जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय पर सभी निर्माण संबंधी काम पूरे कर लिए जाएं। ताकि नवीन शिक्षा सत्र से विद्यार्थियों को यहां शिफ्ट कराया जा सके। उन्होंने कमरों की साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत, पंखा, सुरक्षा व्यवस्था, खेल मैदान, गार्डनिंग, फलदार पौधरोपण सहित अन्य जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि नवनिर्मित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय परिसर लगभग 16 एकड़ में फैला हुआ है। यहां अनुसूचित जनजाति के बच्चों के लिए कुल 420 सीटें है। जिसमें 210 बालक एवं 210 बालिका के लिए उपलब्ध है। यहां बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में भी शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।