रायपुर 06 अप्रैल 2022/जवाहर नवोदय विद्यालय माना कैम्प, रायपुर के कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा 9 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। सबेरे 10.30 बजे से दोपहर 1.45 बजे तक परीक्षा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए 3 केन्द्र बनाए गए है।
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने परीक्षा के सुव्यवस्थित करने हेतु उड़नदस्ता दल गठित की है। अपर कलेक्टर श्री बी.सी.साहू ने बताया कि जिन अधिकारियों को उड़नदस्ता दल में शामिल किया गया है, उसमें डिप्टी कलेक्टर श्री मुकेश कोठारी, राजीव गांधी शिक्षा मिशन जिला कार्यालय रायपुर के जिला समन्वयक श्री के.एस.पटले तथा धरसीवां के विकासखंड के शिक्षा अधिकारी श्री संजय गोस्वामी शामिल है।