रायपुर 06 अप्रैल 2022/जिला स्तरीय रामायण मंण्डली प्रतियोगिता का आयोजन जनपद पंचायत धरसीवां अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरियाकला में आयोजित किया गया। जिसमें जनपद पंचायत अभनपुर के जय मॉ कारीपाट मानस परिवार सिवनी ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। जो कि राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में रायपुर जिले का प्रतिनिधीत्व करेगी।
अपर कलेक्टर श्री बी.सी.साहू ने बताया कि 15 मार्च तक ग्राम पंचायत स्तर पर रामायण मंडली प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें प्रथम आने वाली मंडलियों को 31 मार्च तक जनपद पंचायत स्तर पर प्रतियोगिताओं में शामिल कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मंडलियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल कराया गया। पूर्व माध्यामिक शाला बोरियाकला के परिसर में जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें जनपद स्तर पर चयनित मण्डलियां श्री रामकृष्ण मानस परिवार बंगोली जनपद पंचायत तिल्दा, श्री ज्ञान गंगा मानस परिवार कुकेरा जनपद पंचायत धरसीवां, जय माँ शीतला मानस मण्डली भोथली जनपद पंचायत आरंग एवं जय मॉ कारीपाट मानस परिवार सिवनी जनपद पंचायत अभनपुर शामिल हुए।
उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने 5 सदस्यीय निर्णायक मण्डल का गठन किया था। जिसमें श्री चंदन बांधे जनपद पंचायत धरसीवा, श्री रामधर यादव जनपद पंचायत आरंग, श्री चंद्रशेखर विश्वकर्मा जनपद पंचायत अभनपुर, श्री रामाधर वर्मा जनपद पंचायत तिल्दा, श्री अशोक साहू जनपद पंचायत आरंग को सदस्य बनाया गया था।
कार्यक्रय का शुभारम्भ जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा ने टंकराम वर्मा उपाध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर, श्रीमती सोनम वर्मा जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती सविता विनय गेडरे, जिला पंचायत सदस्य रायपुर, श्रीमती उत्तरा कमल भारती अध्यक्ष जनपद पंचायत धरसीवां, श्रीमती देव नंदनी साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत अभनपुर, श्री विशाल शर्मा विद्यायक प्रतिनिधी रायपुर ग्रामीण, श्रीमती पूजा धीवर जनपद पंचायत सदस्य धरसीवां की उपस्थिति में द्वीप प्रज्जवलीत कर किया तथा उन्होंने कार्यक्रम में अपना संबोधन भी दिया।
निर्णयक मण्डल घोषित परिणाम अनुसार विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, प्रतिक चिन्ह एवं रामायण की एक प्रति प्रतिभागी मण्डलियों को तथा निर्णयक मण्डल के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र, साल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। यह सम्मान जिला प्रशासन के प्रतिनिधी श्री बी.सी. साहू अपर कलेक्टर रायपुर, श्री लोकनाथ साहू उपसंचालक पंचायत रायपुर, श्री हरिकृष्ण जोशी उपआयुक्त एवम परियोजना अधिकारी जिला पंचायत रायपुर, श्री विरेन्द्र जायसवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धरसीवां द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर सुरेश शर्मा, प्रकाश शुक्ला, लतेल जायसवाल, मनोज नायडु, ग्राम पंचायत बोरियाकला की सरपंच श्रीमती माधवी वर्मा सहित बड़ी सख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।