छत्तीसगढ़

भगवान श्री रामचंद्र की आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना ही प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य -डॉ शिवकुमार डहरिया

*विजेता मंडली टीम शिवरीनारायण में आयोजित राज्य स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में होंगे शामिल*बलौदाबाजार 6 अप्रैल 2022/भगवान श्री रामचंद्र की आदर्शों को जन जन तक पहुँचाने और जिले की रामायण मंडलियों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन प्रांगण में संपन्न हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया उपस्थित रहे। इस अवसर छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी,जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा,नगरपालिका परिषद अध्यक्ष चितावर जायसवाल,जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य गण, कलेक्टर डोमन सिंह एसपी दीपक झा सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे। प्रतियोगिता में रामायण मंडलियों ने रामचरितमानस में संकलित विभिन्न अध्यायों का मानस गायन कर श्री राम के आदर्श संदेशों को जन-जन तक पहुंचाते हुए सुंदर प्रस्तुति दी। जिसमे विकासखंड पलारी के तुलसी मानस परिवार ग्राम लच्छनपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता मंडली  को अतिथियों द्वारा 50 हजार रुपए राशि का चेक एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया साथ ही उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीत हासिल कर जिले को गौरवान्वित करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही जिले के सभी विकासखंड स्तरीय विजेता को 10 हजार रुपये का चेक एवं स्मृति चिन्ह  प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने बलौदाबाजार नगर के विभिन्न विकास कार्यो के लिए 5 करोड़ रुपये राशि प्रदान करनें की घोषणा की  है। जिसमें नगर भवन में साउंड प्रूफिंग सिस्टम, मंच पर छत एवं प्रांगण में प्लेबर ब्लॉक,धोबी तालाब सौंदर्यीकरण,नगर पालिका परिषद कार्यालय के सामने सड़क एवं अन्य कुछ सड़के शामिल है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार के निर्देशन में संस्कृति एवं पर्यटन विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विकासखण्ड स्तर में आयोजित रामायण मण्डली प्रतियोगिता से चयनित प्रतिभागी शामिल हुए। जिसमें भाटापारा से मोर संगवारी मानस टिकुलिया, बलौदाबाजार से मंजू मानस समिति चरौदी, सिमगा से अविनाश कल्याण समिति जागड़ा,कसडोल मानस परिवार बड़गांव, बिलाईगढ़ से नवधा रामायण मंडली खुरसोला,पलारी तुलसी मानस परिवार ग्राम लच्छनपुर शामिल हुए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त विजेता मंडली जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में शामिल होंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते  कैबिनेट मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप भगवान श्री रामचंद्र के आदर्शों को गांव-गांव तक पहुंचाने,रामायण मंडली प्रोत्साहित करने एवं स्थानीय कला-संस्कृति को जीवंत बनाये रखने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि  गांव के मानस प्रेमी लोग अपने रुचि के अनुसार वादन,गायन के माध्यम से राम भक्ति में लीन रहते है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से गांव स्तर के रामायण मंडलियों को राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। जिससे स्थानीय कला को राज्य स्तर पर पहचान मिलेगा। श्री डहरिया ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अच्छी प्रस्तुति देने एवं राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन करने की बात कही। इस।अवसर पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता,एसडीएम बलौदाबाजार प्रतिष्ठा ममगाईं,सँयुक्त कलेक्टर बजरंग दुबे,डिप्टी कलेक्टर बजरंग दुबे जनपद सीईओ अनिल कुमार निर्णायक मंडल के सदस्य सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारी मीडिया प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में मानस प्रेमी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *