गौरेला पेंड्रा मरवाही, 06 अप्रैल 2022/ आम जनता को शासन की सेवाओं एवं योजनाओं के क्रियान्वयन तथा ग्राम पंचायतों से शिकायत, समस्याओं के निराकरण के लिए प्रशासन आपके द्वार जन संवाद शिविर का आयोजन आज मरवाही विकासखंड में ग्राम पंचायत कटरा से किया गया। शिविर में प्राप्त 73 आवेदनों में से 40 का निराकरण किया गया। शेष 33 आवेदनों का निराकरण शीघ्र ही संबंधित विभागों द्वारा किया जाएगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मरवाही ने बताया कि पंचायत विभाग से संबंधित 19 आवेदनों में से 2 का निराकरण किया गया, शेष आवेदन शीघ्र की निराकृत किये जाएगें। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से संबंधित सभी 19 आवेदनों का और शिक्षा विभाग से संबंधित सभी 10 आवेदनों का निराकरण शिविर स्थल पर ही कर दिया गया। राजस्व विभाग से संबंधित 6 आवेदनों में से 3 का निराकरण, लोक निर्माण विभाग से संबंधित 2 आवेदनों का निराकरण, महिला एवं बाल विकास से संबंधित 2 आवेदनों का निराकरण तथा कृषि एवं उद्यानिकी विभाग से संबंधित 1-1 आवेदनों का निराकरण किया गया।
शिविर में कुल 73 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें पंचायत विभाग से 19, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से 19, शिक्षा विभाग से 10, विद्युत विभाग से 7, राजस्व विभाग से 6, खाद्य विभाग से 4, लोक निर्माण और महिला एवं बाल विकास 2-2 तथा पुलिस, कृषि, उद्यान एवं स्वास्थ्य विभाग से 1-1 आवेदन शामिल है।