छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री कटारा ने किया भैरमगढ़ ब्लाक के गौठानों का आकस्मिक निरीक्षण गोबर खरीदी, वर्मी खाद बनाने सहित आयमूलक गतिविधियों को नियमित संचालित करने के दिए निर्देश

बीजापुर , अप्रैल 2022- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने भैरमगढ़ ब्लाक के विभिन्न गौठानों का निरीक्षण किया जिसमें मुख्यतः पुसनार गौठान, आवर्ती चराई नेलसनार, भैरमगढ़ एवं मिनगाचल गौठान में संचालित आजिविकामूलक कार्यो का गहनता से निरीक्षण किया, पुसनार गौठान में पशुधन के लिए चारा, पानी कोटना, वर्मी टाका, पेयजल, निर्माणधीन बीज भंडार का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर उपस्थित आरईओ, आरएचओ को गौठान मे संचालित गतिविधी संतोषजनक नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिऐ वहीं आवर्ती चराई नेलसनार में वर्मी खाद का बेहतर ढंग से उत्पादन करने पर प्रशंसा की, मिनगाचल, नेलसनार, भैरमगढ़ एवं पुसनार गौठानों में आर्थिक गतिविधियों बढ़ाने के लिए संचालित कार्यों को अच्छे ढंग से करने के निर्देश दिये उक्त गौठानों में सीमेंट ईट का निर्माण, मुर्गीपालन, वर्मी खाद गोबर खरीदी सहित साग-सब्जी का उत्पादन किया जा रहा है। मिनगाचल गौठान समिति की महिलाओं ने बताया कि सब्जी के एक फसल की बिक्री भी कर चुके हैं। वहीं कलेक्टर श्री कटारा ने गौठानों में आवश्यक संसाधन त्वरित उपलब्ध कराने के लिए जिला पंचायत सीईओ श्री रवि कुमार साहू को निर्देश दिया सीईओ श्री साहू ने सभी गौठानों मे मांग के अनुरूप संसाधन उपलब्ध कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया जिसमें मिनगाचल में पाईपलाईन के मरम्मत, सीमेंट ईट निर्माण के लिए राशि उपलब्ध कराने, नेलसनार में तार फेसिंग सहित मांग अनुरूप गौठानों में आवश्यक संसाधन सुलभ कराने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम भैरमगढ़ श्री एआर राणा, सीईओ भैरमगढ़ जेआर अरकरा, तहसीलदार श्री जुगल किशोर पटेल सहित अमला मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *