छत्तीसगढ़

जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 9 अप्रैल को

बलौदाबाजार,7 अप्रैल 2022/ जिले के लवन स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 9 अप्रैल को आयोजित होगी। परीक्षा का समय सुबह 10.30 बजे से 2 बजे तक निर्धारित है। इस परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एनवीएसएडमिशनक्लासनाइन डॉट इन श्लेष एनवीएस श्लेष के होम पेज मे https://nvsadmissioneclassnine.in/nvs/homepage वेबसाइट से डाउनलोड किये जा सकते है। अतः सभी अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र 2 प्रतियों में डाउनलोड करें। क्योंकि 1 प्रति परीक्षा केन्द्र में जमा कर ली जायेगी। प्रवेश पत्र में किसी भी प्रकार  की त्रुटि होने पर जवाहर नवोदय विद्यालय,लवन मे सम्पर्क कर।सकतें है। अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र में अपने साथ सेनेटाइजर बोतल जैसी अन्य सामग्री साथ लावें एवं मास्क लगाना अनिवार्य है। अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान कोविड 19 के निर्देशों एवं सामाजिक दूरी का पालन करें। किसी भी प्रकार समस्या होने पर श्री डी गिरि (प्राचार्य) 8919641492, परीक्षा प्रभारी राजेन्द्र सिका,राकेश सिंह 98687-84839,श्रीमती स्वाति त्रिपाठी 89428-04923,रॉकी जॉगड़ा 97705-29310,श्यामसुन्दर पटेल-97531-91054 से संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *