छत्तीसगढ़

उद्यमिता विकास कार्यक्रम संपन्न: सफल उद्यमी बनने समय और संसाधनों का बेहतर प्रबंधन जरूरी

गौरेला पेंड्रा मरवाही 07 अप्रैल 2022/ जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही द्वारा आज परियोजना प्रशासक कार्यालय आदिवासी विकास विभाग के सभाकक्ष में उद्यमिता विकास कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुवंर श्याम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संगीता करसायल, अध्यक्ष जनपद पंचायत गौरेला सुश्री ममता पैकरा, अध्यक्ष औद्योगिक क्षेत्र अंजनी पेंड्रारोड श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल सहित विभिन्न उद्यमी, किसान उत्पादन संगठनों के सदस्य, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र श्री टी आर कश्यप, श्रम पदाधिकारी श्री देवेंद्र देवांगन, आई टी आई गौरेला के छात्र और स्व सहायता समूह के सदस्य शामिल हुए।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत पात्रता शर्तेे, अंशदान एवं अनुदान, आवेदन पत्र के साथ संलग्न किए जाने वाले दस्तावेजों के सूची, ऋण सुविधा, मार्जिन मनी, अनुदान आदि की जानकारी विस्तार से दी गई। इसके साथ ही उनके द्वारा औद्योगिक नीति 2019-24 के तहत औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन के लिए प्रावधान, उद्योगों की नवीन स्थापना, विस्तार, ब्याज अनुदान, स्थाई पूंजी निवेश अनुदान, विद्युत शुल्क छूट, स्टाम्प शुल्क छूट, मंडी शुल्क छूट, सूक्ष्म लघु और मध्यम श्रेणी के उद्योगों या उद्यमों के लिए अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति वर्ग के उद्यमियों को औद्योगिक क्षेत्रों में भू-आबंटन पर भू-प्रीमियम में छूट या रियायत आदि की जानकारी दी गई।
श्रम पदाधिकारी श्री देवेंद्र देवांगन द्वारा उद्यमिता विकास की प्रक्रिया तथा सफल उद्यमी बनने के लिए आवश्यक गुणों की जानकारी विस्तार से दी गई। कार्यक्रम में सफल उद्यमी और अध्यक्ष औद्योगिक क्षेत्र अंजनी पेंड्रारोड श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल द्वारा अपने उद्योग स्थापना के शुरूआती दौर के अनुभव भी साझा किए गए। उन्होने कहा कि सफल उद्यमी बनने के लिए कार्य के प्रति लगन और पूरी ईमानदारी होना बहुत जरूरी है। सहायक लीड बैंक मैनेजर द्वारा बैंक संबंधी प्रावधान की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बारे में भी बताया गया। इसके साथ ही सभाकक्ष परिसर में जिला अंत्यावसायी सहकारी समिति मर्यादित, दीन दयाल अंत्योदय योजना के तहत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा स्टॉल लगाया गया और गौरेला विकासखंड के उजाला स्व सहायता समूह, मां नर्मदा स्व सहायता समूह, दीप ज्योति तथा भगवती स्व सहायता समूह द्वारा निर्माण किए गए उत्पादों व सामग्रियों का भी स्टॉल लगाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *