मुंगेली 07 अप्रैल 2022// जिले के प्रत्येक पशुपालक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) उपलब्ध कराया जाएगा। इस हेतु द्वितीय चरण का अभियान 18 अप्रैल से प्रारंभ किया जा रहा है। यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डा. ए. के. मरकाम ने बताया कि किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने हेतु प्रत्येक सोमवार को विशेष केसीसी शिविर का आयोजन किया जाएगा। पशुपालक किसान केसीसी हेतु जिला एवं विकास खण्ड स्तरीय पशु चिकित्सालय एवं औषधालय तथा मुख्य ग्राम खण्ड इकाई में अधिकारियों से सम्पर्क स्थापित कर आवेदन पत्र, आधार कार्ड, 02 फोटो, राशनकार्ड, वोटर आई डी. बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि केसीसी के तहत पशुपालकों को उनके पास उपलब्ध पशुधन के आवर्ती व्यय जैसे चारा, दाना, दवाई, पानी एवं बिजली से होने वाले खर्च का केसीसी लिमिट बनाया जाना है। उन्होंने बताया कि पशुपालक किसानों को प्रथम चरण में 11 हजार 600 केसीसी कार्ड उपलब्ध कराने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें 04 हजार 353 कार्ड बनाया जा चुका है। उन्होंने द्वितीय चरण में शेष 07 हजार 247 किसानों को केसीसी कार्ड उपलब्ध कराने की जानकारी दी।
संबंधित खबरें
शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय महाविद्यालय जोबी-बर्रा में विद्यार्थियों ने खाई फाइलेरिया की दवा
रायगढ़, फरवरी 2023/ शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय महाविद्यालय जोबी-बर्रा एवं स्वास्थ्य केन्द्र जोबी के बैनर तले संयुक्त रूप से फाइलेरिया को दूर भगाने के लिए राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने न केवल फाइलेरिया के बारे में जानकारी ली साथ ही साथ दवाओं का सेवन कर जागरूकता […]
पटवारी हड़ताल से जनसामान्य को आय एवं जाति प्रमाणपत्र बनाने में हो रही असुविधा को देखते हुए आय एवं जाति प्रमाणपत्र जारी करने के संबंध में अस्थाई निर्देश जारी
सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया दिशा निर्देश मुख्यमंत्री श्री बघेल ने दिशानिर्देशों के त्वरित एवं प्रभावी क्रियान्वयन के दिए निर्देश बलौदाबाजार,13 जून 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पटवारी हड़ताल से पटवारियों के वापस नहीं आने के कारण जनसामान्य को आय एवं जाति प्रमाण-पत्र प्राप्त किए जाने में […]
कलेक्टर ने किया मां महामाया एयरपोर्ट के उन्नयन कार्य का निरीक्षण
गुणवत्तापूर्ण एवं तेजी से निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश अम्बिकापुर, अक्टूबर 2022/ कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने शुक्रवार को एयरपोर्ट उन्नयन कार्य से संबंधित अधिकारियां के साथ दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट के उन्नयन कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने रन-वे नवनिर्माण कार्य का अवलोकन करते हुए गुणवत्ता को परखा और मॉनिटरिंग में तैनात अधिकारियों […]